छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

गणतंत्र पर्व पर सारंगढ़ में जिला प्रशासन और पत्रकार संघ के मध्य हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच

जिला प्रशासन ने पत्रकार संघ को दी शिकस्त, रोमांचक अंतिम गेंद में हुआ फैसला

जिला कलेक्टर धर्मेश साहू ने पहले ओवर में दो विकेट लेकर मैच का पलट दिया रुख

डीएसपी अविनाश मिश्रा, प्रकाश पटेल नायब तहसीलदार, पत्रकार गोल्डी नायक, गोविंद बरेठा, अधिवक्ता भोगेंद्र मनहर हुए सम्मानित

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला एवं खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं पत्रकार व अधिवक्ता संघ के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच आयोजित हुआ। पूरा मैच रोमांचक रहा तो मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पत्रकारों ने सभी खिलाड़ियों को पुरष्कृत किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि पहले ही ओवर में पहले दो गेंद पर मैंने प्रोफेशनल खिलाड़ियों को आउट किया जो मेरे लिए बहुत स्मरणीय है। इस आयोजन से कहीं ना कहीं सौहाद्र की भावना उत्पन्न होती है और समाज में एकता का संदेश जाता है।

Advertisements

ऐसे आयोजनों से निरंतर काम कर रहे हम अधिकारियों को बहुत रिलैक्स महसूस होता है। जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा ने कहा शुरू से आखरी तक पूरा मैच धड़कने बढ़ाने वाला था और सारंगढ़ खेलभाटा में 15 अगस्त और 26 जनवरी को आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। आप सभी आयोजन कर्ताओं को बहुत – बहुत बधाई। पत्रकार संघ से वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली ने सभी को बधाई दी और भरत अग्रवाल ने जिला प्रशासन और पत्रकारों की इस सद्भावना मैच की प्रशंसा की।

Advertisements

गोल्डी नायक संपादक ने कहा की अधिकारियों पत्रकारों आम नागरिकों और अधिवक्ता वर्ग के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच आपसी ताल में जान परिचय तो बढ़ती ही है साथ में समझ में एकता का संदेश देती है इस मैच का हम सबको इंतजार रहता है और लगभग सभी 40 साल से ऊपर के खिलाड़ी जब मैदान में खेलते हैं तो दर्शन और खेल प्रेमी इसकी सराहना करते हैं। वरिष्ठ पत्रकार यशवंत ठाकुर ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस कप्तान को आउट करने वाले गेंदबाज गोल्डी नायक और गोविंद बरेठा को नगद राशि से सम्मानित किया।


पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 91 रनों का लक्ष्य जिला प्रशासन को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिला प्रशासन ने 8 ओवर के अंतिम गेंद में रोमांचक प्रदर्शन कर उक्त टारगेट को पूरा कर मैच में जीत हासिल की। मैच में डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू की कीपिंग एसडीएम प्रखर चंद्राकर की बल्लेबाजी जिला कलेक्टर के निर्णायक गेंदबाजी पुलिस कप्तान की बैटिंग तथा अविनाश मिश्रा डीएसपी की ऑलराउंड परफॉर्मेंस की सभी ने सराहना की।

मैच के मैन ऑफ़ द मैच अधिवक्ता भोगेंद्र मनहर रहे एवं आकर्षक बल्लेबाजी के लिए ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए डीएसपी अविनाश मिश्रा एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के लिए नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल को जिला कलेक्टर ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष कैज़ार अली विजेता और उपविजेता टीम को प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया। आबकारी विभाग ने खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया तो वहीं कौशल ठेठवार खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने खिलाड़ियों को शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया।

जिला प्रशासन की ओर से श्रीमान धर्मेश साहू कलेक्टर कप्तान, श्रीमान पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक उपकप्तान, प्रकाश कुमार सर्वे एडीएम, प्रखर चंद्राकर एसडीएम, अनिकेत साहू डिप्टी कलेक्टर कीपर, इंद्रजीत बर्मन जिला पंचायत सीईओ, बद्रीस सुखदेवे सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग, अविनाश मिश्रा डीएसपी, मनीष सूर्यवंशी तहसीलदार, प्रकाश पटेल नायब तहसीलदार, आयुष तिवारी नायाब तहसीलदार, दीपक बंजारे कृषि विभाग, नागेश्वर सिदार तहसील शाखा, दुर्विजय पांडे पुलिस विभाग तो वहीं पत्रकार एवं अधिवक्ता एकादश से
टीम मैनेजर अब्बास अली सैफी, यशवंत सिंह ठाकुर, भरत अग्रवाल, गोल्डी नायक कप्तान, गोविंद बरेठा, इंद्रजीत मेहरा, संजय मानिक पुरी, कमल चौहान, पिंगध्वज, विक्की, राजू कीर्ति चौहान, अनिल यादव, रमीज, दिलीप टंडन, अरुण निषाद, भोगेंद्र मनहर अधिवक्ता, जीतू, के के, मिलन दास आदि खिलाड़ी शामिल रहे। मैच में अंपायर धनेश भारद्वाज को विशेष रूप से जिला कलेक्टर ने निर्विवाद अंपायर के रूप में पुरस्कृत किया। स्कोरिंग सीट पर पीटीआई उराव सर, खाद्य शाखा के अधिकारी साहू और कमेंट्री बॉक्स पर पीटीआई मोहन केवर्थ का विशेष सहयोग रहा। मैच के अंत में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी कौशल सर ने जिला कलेक्टर जिला पुलिस कप्तान सभी अधिकारियों और पत्रकार साथियों का विशेष रूप से आभार जताया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button