सोशल मीडिया सेल पुलिस टीम द्वारा अब्दुल कलाम गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं को जागरुकता किया

अफ़ज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी।सोशल मीडिया सेल पुलिस टीम द्वारा ‘अब्दुल कलाम गर्ल्स इण्टर कॉलेज’ की छात्राओं व कॉलेज के स्टॉफ को फेक न्यूज और साइबर क्राइम के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाकर डिजिटल वॉरियर के रुप में प्रशिक्षित कर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का चयन किया गया। बता दें फेक न्यूज और साइबर अपराध आज के डिजिटल युग में समाज के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। फेक न्यूज समाज में गंभीर खतरों को जन्म देती है, जिससे पुलिस और प्रशासन के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। झूठी खबरें सामाजिक अशांति, धार्मिक एवं सांप्रदायिक तनाव का कारण बन सकती है, जिससे अराजकता और हिंसा फैलती है। वहीं साइबर अपराध की घटनाएं लोगों की गोपनीयता, वित्तीय सुरक्षा और मानसिक शांति को प्रभावित कर रही है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए एक जागरुकता अभियान की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक बढ गई है। शासन की मंशा के अनुसार पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में ‘फेक न्यूज और साइबर क्राइम’ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में “डिजिटल वॉरियर” की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनपद खीरी पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों कॉलेजों सार्वजनिक स्थानों आदि पर जागरुक अभियान चलाए जा रहे है। इसी क्रम में आज दिनांक-28.01.2025 को सोशल मीडिया सेल पुलिस टीम द्वारा कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ‘अब्दुल कलाम गर्ल्स इण्टर कॉलेज’ की छात्राओं व कॉलेज के स्टॉफ को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 से अवगत कराया गया। डिजिटल वॉरियर बनाने के अभियान के क्रम में कॉलेज की छात्राओं तथा इच्छुक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का चयन कर डिजिटल वॉरियर फार्म का प्रारुप भरवाया गया तथा घोषणा पत्र पर भी हस्ताक्षर करवाये गये। डिजिटल वॉरियर के कार्य। 1.फेक न्यूज का खंडन एवं साइबर अपराध के प्रति सचेत करना 2.फेक न्यूज एवं साइबर अपराध की सूचना 3.साइबर ट्रेनर के रुप में प्रशिक्षण देना 4-उ0प्र0 पुलिस के अभियानों व सराहनीय कार्यों का व्यापक प्रसार करना। कार्यक्रम का स्थान।
अब्दुल कलाम गर्ल्स इण्टर कॉलेज, लखीमपुर खीरी। अभियान में प्रतिभाग करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मीडिया सेल योगेश कुमार तोमर। म0का0 रुमा राठौर म0का0 शैली।