
शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट
दिनांक 29/12/2024 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला -मटासी के रसोइया कामेश्वर राम एवं उसके भाई का ट्रक से दुर्घटना होने पर आकस्मिक निधन हो गया था तथा उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिनके इलाज एवं दशकर्म हेतु शाला की प्रधान पाठक श्रीमती सरिता नायक के पहल पर उनके स्टाप के द्वारा शोकाकुल परीवार के सहयोग हेतु सभी ने सहमति जताई एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला -मटासी के शिक्षक स्टाप के द्वारा ईलाज हेतु तात्कालिक सहयोग 4000 हजार की सहयोग राशि एवं दशकर्म हेतु 50kg चावल, दाल 10 kg एवं आलू10 एवं हरी सब्जियों का सहयोग किया गया उनका दशकर्म रविवार दिनांक12/01/2025 को है घायल महिला के ठीक न होने तक बच्चे की पढ़ाई हेतु आर्थिक सहयोग की जिम्मेदारी शाला की प्रधान पाठक श्रीमती सरिता नायक ने ली हैं उनके इस अविस्मर्णीय सहयोग से सभी मटासी ग्राम वासी ने उन्हें धन्यवाद दिया है।