
शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में और उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साहू केनिर्देश सा नुसार नगर पंचायत कुनकुरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रवीण कुमार उपाध्याय द्वारा प्रतिदिन प्रातःकालीन नगर भ्रमण किया जा रहा है। इस का मुख्य उद्देश्य नगर में स्वच्छता, सुव्यवस्था और विकास कार्यों की निगरानी करना है। श्री उपाध्याय प्रतिदिन सुबह नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हैं, जहां वे साफ-सफाई, कचरा निपटान, सड़क मरम्मत और अन्य जनसुविधाओं की स्थिति का जायजा लेते हैं।इस पहल से न केवल नगर पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता आई है, बल्कि स्थानीय निवासियों के बीच भी जागरूकता और सहभागिता बढ़ी है। नगर प्रशासन के इस प्रयास से कुनकुरी में स्वच्छता और विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।इस बारे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि निर्देशानुसार वार्डो का भ्रमण निरीक्षण कार्य किया जा रहा है साथ ही नागरिको को समझयश दिया जा रहा है कि कचरा निर्धारित स्थान में रख कर समूह की दीदी को प्रदान करे नगर को स्वच्छ रखने में निकाय का सहयोग करें, इस कार्य मे नगर पंचायत कुनकुरी के सभी कर्मचारियों और स्वच्छता दीदी का सहयोग प्राप्त हो रहा है