छत्तीसगढ़सरियासारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने बरमकेला सरिया क्षेत्र के विकास कार्यों का अवलोकन किया

Ad

पोरथ, पंचधार और पुजेरीपाली के मंदिरों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने लिया जायजा

सारंगढ़-बिलाईगढ़, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे शुक्रवार को बरमकेला और सरिया तहसील के दौरे पर रहे। उन्होंने बरमकेला ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग की शिविर, पशुपालक किसान मनोरमा नायक की डेयरी, नावापाली में पीएम आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के घर जाकर निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण, देवगांव में खेत के फसल का गिरदावरी जांच किया।

Advertisements
Advertisements

इसी क्रम में धार्मिक स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने पंचधार के केवटिन देऊल महादेव मंदिर और पुरातत्व विभाग के सर्वे से जुड़े पुजेरीपाली के बोर्रासैनी मंदिर में पूजा अर्चना किया। इसके साथ साथ भग्नावशेष गोपाल मंदिर का भी उन्होंने अवलोकन किया। कलेक्टर ने पोरथ के शिव मंदिर में भी पूजा की और परिसर में ग्रामीणों से मुलाकात किए। महिलाओं ने कलेक्टर को अवैध शराब के  कारोबार को रोकने के लिए अपनी मांग रखी। गौरतलब है कि पुजेरीपाली की एक विष्णु मंदिर रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय में सुसज्जित है।

Advertisements

कलेक्टर ने पुजारी को मानदेय हेतु प्रस्ताव भेजने और तालाब की सफाई कराने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने ग्रामीणों से मंदिर परिसर में स्थित हाई मास्क चालू है कि नहीं की जानकारी ली। पुजारी अभिमन्यु गिरी ने कलेक्टर को केवटिन देऊल महादेव मंदिर के पुजारी के रूप में पुरातत्व विभाग द्वारा पुजारियों को दिए जाने वाले राशि में अपना नाम जोड़ने के लिए पत्र दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार कोमल साहू को प्रस्ताव बनाकर पुरातत्व विभाग को भेजने के निर्देश दिए। मंदिर के सामने स्थित तालाब को साफ करने ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की। कलेक्टर ने सीईओ अजय पटेल को तालाब सफाई कराने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में डॉ संजय कन्नौजे ने
सूरजगढ़ पुल का अवलोकन करते हुए वहां से पानी के बहाव और भराव का आंकलन किया। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के नदीगांव रोपणी में जाकर वहां के पौधों और आम बगीचा आदि का अवलोकन किया। साथ ही आम की बिक्री, पौधों के रखरखाव, स्टाफ आदि की जानकारी लिया। दौरे में एसडीएम सारंगढ़ वर्षा बंसल, तहसीलदार कोमल साहू, सीईओ जनपद पंचायत बरमकेला अजय पटेल आदि उपस्थित थे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button