सड़क पर दीवार बनाकर अतिक्रमण किए जाने को लेकर ग्राम वासियों ने की शिकयत

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन ब्लाक कि ग्राम पंचायत उमरा में ग्राम सभा कि जमीन पर रामलखन मौर्य पुत्र परमेंश्वर व रामनरेश मौर्य पुत्र परमेंश्वर ने सड़क पर दीवार बनाकर अतिक्रमण किया गया है।जिसके चलते संकटा देवी मंदिर जाने वाले रास्ता भी कम हो गया है जिससे ग्रामीणों को मंदिर में आने जानें के लिए दिक्कत हो रही है। इसके संबंध में उमरा ग्राम पंचायत के प्रधान रामकुमार यादव ने सिंगाही थाने में प्रार्थना पत्र देकर ग्राम समाज की जमीन को मुक्त कराने की मांग की थी लेकिन पैमेश हो जानें के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा तो ग्राम पंचायत उमरा के ओम प्रकाश गुप्ता पुत्र रामदुलारे ने जन सुनवाई समन्वित शिकयत निवारण प्राणाली उत्तर प्रदेश में भी शिकयत की है। ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि नायब तहसीलदार व लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर पैमस भी किया जोकि ग्राम सभा कि जमीन पर अवैध रूप से पक्की दीवार बनाकर कब्जा किया है जिसको हटाने का निर्देश भी दिया गया था जब अतिक्रमण नहीं हटा तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सन्दर्भ संख्या 92415300074033 दिनांक 19/12/2024 पर अंकित ओम प्रकाश गुप्ता पुत्र रामदुलारे गुप्ता निवासी ग्राम पंचायत उमरा विकास खण्ड निघासन जिला खीरी द्वारा ग्राम पंचायत में रामनिवास मौर्य द्वारा सड़क पर दीवार बनाकर अतिक्रमण किया गया है जिसे हटवाये जाने के संबंध में शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत की जांच अधोहस्ताक्षरी द्वारा कि गई जिसमें सचिव ग्राम पंचायत द्वारा लिखित रूप से अवगत करवाया गया है कि उपरोक्त कब्ज़ा राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा हटवाया जाना सम्भव होगा। सचिव ग्राम पंचायत द्वारा जांच आख्या का अवलोकन किया गया तथा सिकयतकर्ता से दूरभाषा पर वार्ता कि गई एवं शिकायत से सम्बंधित समस्त तथ्यों से अवगत कराया गया था। लेकीन एक माह बीत जानें के बाद भी रामलखन मौर्य पुत्र परमेंश्वर व रामनरेश मौर्य पुत्र परमेंश्वर ने सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया है जिससे ग्राम वासियों में नाराजगी है।