
शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट
कुनकुरी- जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में कुनकुरी पुलिस द्वारा खेल मैदान में अंजोर रथ के तहत् यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य अनिता सिंह, एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी एवं सब इंस्पेक्टर संतोष तिवारी मंचासिन रहे।

कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी ने कहा, जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं एवं मौतों के संख्या में कमी लाने हेतु जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के दिशा निर्देश पर लगातार अंजोर रथ व अन्य माध्यमों से बाजार हाट एवं स्कूल कॉलेजों में यातायात जागरूता कार्यक्रम का आयोजन कर यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है, जशपुर पुलिस द्वारा जहां आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ शराब पीकर वाहन चलाने वालों व बिना हेलमेट तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है, जिसका असर जिले में देखने को मिल रहा है।

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा यातायात नियमों का पालन करें और शराब पीकर वाहन ना चलाएं, चूंकि आज भी सन्ना में एक सड़क दुर्घटना में एक साथ 03 लोगों की मौत हुई है जिसका कारण भी शराब का सेवन बताया जा रहा है।
वहीं कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अंजोर रथ के विडियो प्रोजेक्टर के जरिए चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के संचालनकर्ता वरिष्ठ यातायात पुलिस आरक्षक जितेंद्र गुप्ता ने कुनकुरी नगर के लगभग 02 सौ वाहन चालकों का मौके पर मेडिकल टेस्ट कराते हुए रेडियम स्टीकर लगाने सभी वाहन चालकों को निर्देशित किया और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने की हिदायत दी, तथा कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया, जिसमें 02 व्हीलर, 03 व्हीलर 04 व्हीलर समेत अन्य सभी प्रकार के वाहन चालक शामिल रहे।
