CPM SCHOOL
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग,उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा लखीमपुर का अग्निशमन केन्द्र का किया निरीक्षण

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अग्निशमन केन्द्र लखीमपुर का निरीक्षण किया। गर्मी के मौसम में अग्निशमन यन्त्रों व उपकरणों का डेमो परीक्षण करने व नियमित रुप से चेक कर चालू अवस्था में रखने के दिए दिशा-निर्देश आपको बता दें लखीमपुर खीरी में बुधवार को पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ आदित्य मिश्रा द्वारा अग्निशमन केन्द्र लखीमपुर का निरीक्षण किया। गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो जाने के दृष्टिगत, अग्निशमन यन्त्रों व उपकरणों की किसी भी समय आवश्यकता पड़ सकती है अतः उपकरणो का समय-समय पर डेमो परीक्षण करने व नियमित रुप से चेक कर सही अवस्था में रखने के सम्बन्ध में अधिकारियो कर्मचारियों को निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया। साथ ही साथ बिजली के तारों से शार्ट-सर्किट से होने वाली आगजनी की घटनाओं के बचने हेतु बिजली के तारों को सही कराने एवं फायर स्टेशनों के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत यदि कोई आगजनी की घटना होती है तो उसे रोकने हेतु कम से कम समय में फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुँचाकर बचाव कार्य करने एवं क्षेत्रों में जाकर जनता से बातचीत कर आग की घटनाओ से बचाव के लिये लोगो को जागरूक करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अग्निशमन केन्द्र लखीमपुर के अधिकारी कर्माचारीगण द्वारा अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसके विषय में महोदय द्वारा जानकारी लेकर अभ्यास को परखा गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी खीरी, पवन कुमार गौतम; सीएफओ खीरी, अक्षय रंजन शर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button