छत्तीसगढ़
VIP रोड हादसा: ‘रशियन गर्ल’ को मिली जमानत, वकील बोले – ड्राइविंग नहीं आती थी

रायपुर।’ के VIP रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत मामले में ‘रशियन’ गर्ल को जमानत मिल गई है। जिसके बाद युवती सेंट्रल जेल से बाहर आ गई है। हालांकि, उसे देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। युवती का पासपोर्ट अब भी पुलिस के पास जब्त है।
Advertisements
“प्रयागराज से छत्तीसगढ़ लौट रही बस मध्य प्रदेश में पलटी: एक महिला की मौत, 22 घायल”
Advertisements
इस मामले में युवती के वकील का कहना है कि उसे कार ड्राइविंग भी नहीं आती। इसके बावजूद उसे एक्सीडेंट केस में गैर इरादतन हत्या के मामले में फंसाया गया।
Advertisements