उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के सिंगाही थाना क्षेत्र के सिंगाही निघासन हाईवे घोसियना के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट जिसमें विकास खण्ड निघासन में तैनात एडीओ पंचायत विजय गुप्ता और स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजेश कुमार गंभीर रूप से हुए घायल जिनको तुरंत सीएचसी निघासन में उपचार के लिए भेजा गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी ओयल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें निघासन ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत विजय गुप्ता व स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजेश कुमार के साथ बाइक से एक शिकायत की जांच करने ग्राम पंचायत मांझा जा रहे थे तभी सिंगाही से पहले घोसियाना के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार एडीओ पंचायत व स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजेश कुमार उछल कर दूर जा गिरे। वही टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से रफू चक्कर हो गया है। दोनों घायलों को आनन फानन में सीएचसी निघासन पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इस सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही बीडीओ जयेश कुमार सिंह सीएचसी पहुंचे और दोनों घायलों का हाल चाल जाना व अपनी निजी गाड़ी से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है । इस घटना में शामिल अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है।
Advertisements