छत्तीसगढ़सारंगढ़स्वास्थ्य

नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर सम्पन्न,लगभग 100 मरीज हुए लाभान्वित… free health consultation camp

सारंगढ़।रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर एवं श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ के संयुक्त तत्वाधान द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन 22 जनवरी को सारंगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुआ।उक्त शिविर में लगभग 100 मरीजों का पंजीयन किया गया एवं उन्हें उचित परामर्श दिया गया।उक्त शिविर का उद्घघाटन जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ. आर. निराला, आंचलिक अग्रवाल महासभा के संरक्षक नंद किशोर अग्रवाल, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक लालबाबू गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के जीपीएम नंदलाल इजारदार, पूर्व युवा आयोग के सदस्य समीर सिंह ठाकुर, राजू भामरा उपस्थिति थे।रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर से डॉ. साकेत अग्रवाल(पेट रोग विशेषज्ञ), डॉ. कासिम अली फारुकी(मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ), श्री अमित लहरे (मार्केटिंग मैनेजर), गंगा निकाय स्टाफ जितेंद्र जायसवाल के साथ ही अन्य स्टाफ मौजूद भी रहे एवं सभी ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।इसके साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर सारंगढ़ के प्राचार्य एवं शालेय परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।उक्त शिविर में वृद्धा आश्रम के वृद्धजनों ने भी शिविर का लाभ प्राप्त किया।मरीजों एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए श्री शांति सीता सेवा समिति द्वारा पानी, चाय-बिस्किट्स एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button