उत्तर प्रदेशकानपुर
विशाल राम ध्वज लगाया गया।

कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट
श्री राम मन्दिर अयोध्या में राम लला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में कानपुर दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में,दादा नगर उद्योग व्यापार एसोसिएशन एवं दादा नगर टेम्पो-टैक्सी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में,दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में कोआपरेटिव इस्टेट कार्यालय परिसर के पास स्थित चौराहे पर विशाल राम-ध्वज लगाया गया है। मुख्य अतिथि चेयरमैन विजय कपूर द्वारा पारम्परिक विधि से राम-ध्वज और ध्वज-दण्ड की पूजा करके,ध्वज का आरोहण किया गया। श्रीराम और सनातन के जयघोष से आसपास का वातावरण राममय हो गया। इसके उपरान्त चेयरमैन विजय कपूर ने ग्रीन-बेल्ट पर एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
उसके उपरान्त उपस्थित लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। दादा नगर उद्योग व्यापार एसोसिएशन और दादा नगर टेम्पो-टैक्सी एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को मंगल तिलक करके अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया वही सभी ने जय जय श्री राम के नारे भी लगाए वही मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे दादा नगर के व्यापारियों और एवं टेम्पो टैक्सी चालकों द्वारा स्थापित यह राम-ध्वज सनातन धर्म और प्रभु श्रीराम के प्रति उनकी गहरी आस्था का प्रतीक है। इस अवसर पर चेयरमैन विजय कपूर,सीताराम शुक्ला,अवधेश मिश्रा (टिंकू),गुलशन कपूर,वीरू विश्वकर्मा,नरेश पंजाबी,अंश चन्देल,आदर्श गुप्ता,संदीप गुप्ता,राहुल ठाकुर,अजय सैनी, जितेन्द्र,दिनेश गुप्ता,कुलदीप त्रिवेदी,सुनील दिवाकर,संजय,लाभ सिंह,अभिषेक दुबे,मनोज कठेरिया,अनूप यादव,अमित ठाकुर,हरीश कुशवाहा,साहिल,सुदामा,राजा,गणेश शुक्ला,अंश चंदेल आदि उपस्थित रहे।
Advertisements