शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी में हुआ विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी

जांजगीर-चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी, विकासखंड-नवागढ़, जिला-जांजगीर-चांपा (छ.ग.) में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों में बहुत उत्साह दिखाई दिया। उनकी मेहनत की सबने सराहना की। प्रदर्शनी में तरह-तरह के विज्ञान मॉडल एवं चित्रकला का प्रदर्शन देखने को मिला। कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रधान पाठक श्री रहंस लीला कश्यप के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में उमेश कुमार राठौर(शिक्षक), उमेश कुमार दुबे (शिक्षक), रीतेश गोयल (शिक्षक) सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित विज्ञान शिक्षिका ज्ञानेश्वरी भैना के मार्गदर्शन में विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कुटरा के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव जी ने प्रतिभागियों की खूब प्रशंसा की, साथ ही समस्त शिक्षकों को कार्यक्रम के आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यालय में इस तरह के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा बाहर आती है, उनको उचित अवसर देना आवश्यक है।

राज्यपाल पुरुस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी ने बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि- विद्यार्थी ही कल के भविष्य हैं, अतः उनमें तार्किक सोच लाने तथा विज्ञान के कौशलों को विकसित करने हेतु समय-समय पर इस तरह का आयोजन आवश्यक है। संकुल समन्वयक देवेन्द्र साहू तथा उनके साथ उपस्थित शिक्षक विजय बंजारे ने भी बच्चों के कार्यों का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए कहा कि सभी बच्चे प्रशंसा के पात्र हैं तथा इस तरह के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक सोच एवं खोज विकसित होता है। कार्यक्रम में शामिल शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भरत लाल ओगरे, गांव के प्रमुख सौरभ पाण्डेय एवं सरपंच लक्ष्मी कुमार पटेल ने भी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की। बच्चों के प्रोत्साहन हेतु नवागढ़ ब्लॉक से उपस्थित शिक्षक भूपेंद्र जांगड़े, दिलीप यादव, दिलीप पटेल, प्रकाश सोनी, राहुल दिवाकर, दीप्ति सिंह राठौर, गीत लहरे, अनिता ध्रुवे, आशा देवांगन, लता भैना, संगीता मानिकपुरी,सनद कुमार पाण्डेय, प्रमेश कुमार साहू, श्वेता शर्मा आदि समस्त शिक्षकों ने प्रत्येक बच्चों से बातचीत करते हुए उनके मॉडल पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। टीएलसी जांजगीर से देवल सर ने भी बच्चों के कार्य की सराहना की। गांव से सम्मिलित हुए महिलाएं एवं बच्चों ने भी बच्चों के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, कॉपी, पेन, कलर पेंसिल, पेंसिल बॉक्स देकर बच्चों का उत्साह वर्धन कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए समस्त शिक्षकों को प्रधान पाठक रहंस लीला कश्यप द्वारा कार्ड एवं पेन देकर कार्यक्रम उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया गया।