
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर। कोसीर मुख्यालय और आस पास गांव दूरस्थ अंचल के लोग महानदी घाट मिरौनी बैराज पहुंच कर नए वर्ष की खुशी मनाए।

कोसीर मुख्यालय से महज 05 किलोमीटर दूर सिंघनपुर गांव स्थित है जो जहां बैराज बनी है यह बैराज सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला के गांव और सक्ति जिला के गांवों को जोड़ती है । इस बैराज को मिरौनी बैराज के नाम से जाना जाता है । बैराज के बनने से आने जाने वालों के लिए यह सुगम रास्ता बन गई है ।

पिछले एक दशक से इस बैराज में लोगों की आवा जाहि बढ़ी है वही यह स्थल बारों माह पिकनिक स्थल के रूप में वर्तमान में उभर कर सामने आई है लोग खुशी के मौके पर यहां आनंद के पल गुजारते हैं । महानदी घाट में चहल पहल भी बढ़ गई है आस पास के गांव के लोगों के साथ साथ दूरस्थ अंचल के लोग भी यहां आते है।
नव वर्ष की सुबह महानदी घाट पर मेला जैसे स्थिति देखने को मिली लोग यहां समय गुजारे और आनंद के पल गुजरते हुए नए वर्ष को यादगार बनाए परिवारों के साथ लोग पहुंचे हुए थे । यह स्थल पर्यटन के बहुत अच्छा जगह है ।