उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

साइबर क्राइम थाना खीरी द्वारा पीड़ितों के क्रेडिट कार्ड खातों से धोखाधड़ी कर निकाले गए कुल 2,44,001 रुपयों को कराया वापस

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी।पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी खीरी पवन कुमार गौतम के निकट पर्यवेक्षण में साइबर अपराध के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आवेदक के खातों से फ्राड कर निकाली गयी कुल 2,44,001 रुपये की धनराशि को साइबर क्राइम पुलिस थाना खीरी द्वारा वापस कराया गया। आपको बता दें दिनांक 11/12/2024 को साइबर क्राइम पुलिस थाना खीरी में आवेदक मुस्ताक अहमद पुत्र अनवर अली निवासी आवास विकास कॉलोनी कोतवाली सदर जनपद खीरी द्वारा प्रार्थना पत्र बावत फ्राडस्टर के द्वारा उनके बिना जानकारी के मोबाइल नम्बर से ओटीपी प्राप्त कर क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ई-कार्मस कम्पनी फ्लिपकार्ट पर 80,643 रुपये की अनाधिकृत खरीददारी करने के सम्बन्ध में बताया गया। वही दूसरे आवेदक मुलायम सिंह निवासी गफ्फार नगर नौगवां थाना मोहम्मदी जनपद खीरी के द्वारा प्रार्थना पत्र बावत फ्राडस्टर के द्वारा आवेदक के पास काल आया कि आपकी केवाईसी अपडेट होनी है और उसके पश्चात आवेदक का विवरण प्राप्त कर आवेदक के खाते से दो बार में 90,000/-रुपये कि धनराशि को निकाल लिया गया था। तीसरे आवेदिका पूनम देवी पत्नी विजय कुमार निवासी महेवागंज थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी के द्वारा प्रार्थना पत्र बावत फ्राडस्टर के द्वारा आवेदिका के क्रेडिट कार्ड डिटेल को हैक कर आवेदिका के क्रेडिट कार्ड से 78,358 रुपये की धनराशि को निकाल लिया गया था। उपरोक्त प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर क्राइम पुलिस थाना के द्वारा फ्राडस्टर के द्वारा जिन खातो मर्चेन्ट के पास पैसों का लेन-देन किया गया था उनसे वार्ता कर व उनके हेड ऑफिस से पत्राचार कर आवेदक के खातों में कुल धनराशि 2,44,001 रुपये को वापस कराया गया। आवेदको के द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम की प्रशंसा करते हुये आभार व्यक्त किया गया। साइबर क्राइम पुलिस टीम का विवरण। निरीक्षक  राम खेलावन राणा। उपनिरीक्षक जुबैर अहमद। हेड कांस्टेबल उमेश मिश्रा। कांस्टेबल परीक्षित चौरसिया। महिला कांस्टेबल रनदीप कौर। कांस्टेबल शिवम विश्वकर्मा। कांस्टेबल वतन त्यागी। कांस्टेबल तुषार रंजन द्विवेदी।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button