एसपी खीरी व एडिशनल एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ संध्याकालीन पैदल गस्त किया

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत भारी पुलिस बल के साथ संध्याकालीन पैदल गस्त किया आपको बता पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शांति-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण तथा आम जनमानस, व्यापारियों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ रखने के उद्देशय से लखीमपुर शहर के प्रमुख बाजारों, प्रमुख चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया तथा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिंग भी कराई। साथ ही स्थानीय पुलिस बल को नियमित गस्त कर अपराधियों पर निगरानी रखने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा संदिग्धों की चेकिंग के संबंध में निर्देशित किया गया जिससे आम जनमानस के बीच पुलिस की विजिबिलिटी बनी रहे तथा अपराध नियंत्रण में सहायता मिले।