
धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
नगरी के जंगल पारा से एक बड़ी घटना सामने आई है।जहां कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आने से महिला की मृत्यु हो गई है।बता दे जानकारी के अनुसार महिला कूलर चालू करने गई हुई थी इसी दौरान कूलर में आ रहे करंट के चपेट में आ गई और महिला की मौत हो गई।महिला का नाम गीता यादव उम्र 55 बताया जा रहा है।वही नगरी पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।महिला के शव को पोस्टें के लिए नगरी असविल अस्पताल भेज दिया गया है।
Advertisements