
रायपुर।दिनांक 8.6.2025 को तेरा साथ सेवा केंद्र के द्वारा आयोजित मसीही युवा-युवती परिचय सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य मसीही युवाओं को एक पवित्र और समझदारीपूर्ण जीवनसाथी चुनने में मार्गदर्शन प्रदान करना था।
कार्यक्रम में लगभग 150 युवक-युवतियों ने भाग लिया और आपसी परिचय व संवाद के माध्यम से एक-दूसरे को जानने का अवसर प्राप्त किया। इस परिचय सम्मेलन में कुल 10 जोड़ों की बैठक (Meeting) सफलतापूर्वक हुई जो आगे रिश्ते की दिशा में विचार कर रहे हैं।
इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राइट रेव्ह. बिशप सुषमा कुमार (डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़) ने सहभागिता की। उन्होंने परमेश्वर की योजना के अनुसार वैवाहिक जीवन की गरिमा, पवित्रता एवं उत्तरदायित्व पर प्रेरणादायक संदेश दिया। साथ ही, रेव्ह. असीम प्रकाश विक्रम ने युवाओं को परमेश्वर के मार्गदर्शन में निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया और प्रार्थना में आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में सामूहिक प्रार्थना, आराधना, आत्मचिंतन एवं परामर्श का विशेष आयोजन भी किया गया। सभी प्रतिभागियों ने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों की निरंतरता की इच्छा व्यक्त की।
इस सफल आयोजन के लिए समस्त आयोजक मंडली, सेवकगण एवं सहभागी चर्चों का हृदय से धन्यवाद किया गया। यह सम्मेलन न केवल युवाओं के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ, बल्कि यह मसीही समाज में वैवाहिक मूल्यों की एक नई मिसाल बन गया।
परमेश्वर को सारी महिमा मिले।