R.O. No. 13229/ 56
छत्तीसगढ़

मेधावी बच्चों का होगा सम्मान

R.O. No.13229/ 57
R.O. NO 13229/ 1

“मेधावी बच्चों का होगा सम्मान”

“कांकेर में आयोजित होगा संभाग स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह”

शासकीय अधिकारी कर्मचारी  प्रकोष्ठ मानिकपुरी पनका पनिका समाज द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें कक्षा दसवीं व बारहवीं में उत्कृष्ट स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान दिलाने वालों  का भी सम्मान किया जाएगा।  इस संबंध में प्रदेश समन्वयक तुलादास मानिकपुरी ,संभागीय समन्वयक संतोष दास मानिकपुरी एवं संभागीय समन्वय सलाहकार श्री गुरु दास मानिकपुरी ने संयुक्त रूप से कहा है ,कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय अधिकारी कर्मचारी  प्रकोष्ठ मानिकपुरी पनका पनिका समाज के बैनर तले प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा ।  मानिकपुरी कर्मचारी प्रकोष्ठ के बैनर तले संभाग स्तरीय आयोजित होने वाला कार्यक्रम दिनांक 8 जून 2025 दिन रविवार को कांकेर शहर के पुराने कचहरी के बगल में बाबा रामदेव मंदिरभवन(कोठारी  पेट्रोल पंप के पीछे)में संपन्न होगा।

Advertisements

जिसमें बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले मेधावी बच्चों का सम्मान किया जाएगा। जिन बच्चों ने कक्षा दसवीं व 12वीं बोर्ड व महाविद्यालय में बेहतर अंक के साथ उत्तीर्ण किया है। साथ ही साथ नीट, जे.ई.परीक्षा उत्तीर्ण किया हो तथा शासकीय  विभिन्न पदों पर नवनियुक्त कर्मचारियों का सम्मान किया  जाएगा।साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में,कला के क्षेत्र में ,कृषि के क्षेत्र में समाजकल्याण के क्षेत्र में  उत्कृष्ट कार्य करने वालें व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। अतः समस्त मानिकपुरी पनका पनिका कर्मचारी साथियों एवं सामाजिक जनों से अनुरोध है,कि अपने आसपास से अधिक से अधिक संख्या में बच्चों, पालकों व सामाजिक जनों की उपस्थिति हों। और उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी का सराहनीय योगदान बने। साथ ही सामाजिक पदाधिकारी से भी आग्रह है ,कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।  इस कार्यक्रम  कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक जिला समन्वयक श्री राजेंद्र दास मानिकपुरी कांकेर,येमन दास मानिकपुरी बस्तर,शंकर दास मानिकपुरी कोंडागांव,उमेंद्र दास मानिकपुरी, दंतेवाडा ,काशीनाथ मानिकपुरी बीजापुर,डीडी मानिकपुरी सुकमा,सुनील दास, नारायणपुर,खिलावन दास,कपिल दास, बी डी मानिकपुरी , पंचरत्न प्रकाश मानिकपुरी,प्रेमदास, बलराम दास, सरादु दास ,श्रीमती पुष्पा देवी मानिकपुरी उपस्थित रहेंगे।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button