छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
मोटर सायकल के साथ चोरी करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

दीपक यादव बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
आरोपियों के विरूध्द धारा 303 (2), 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
आरोपी का नाम
01. संजू कश्यप उम्र 23 वर्ष ग्राम पचरी थाना अकलतरा
02. सुनील कश्यप उम्र 20 वर्ष ग्राम पचरी थाना अकलतराजिला जांजगीर चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दादूराम निवासी ग्राम भैंसतरा दिनांक 31.05.25 को अपनी मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी-11-सीके 4732 से खेत तरफ गया था। जिसे खेत के सामने मेन रोड में खडा किया था। कुछ देर बाद आया तो देखा की मो0सा0 को कोई अज्ञात चोर, चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 227/25 धारा 303(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।
चोरी जैसे प्रकरण को गंभीरता *से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप* के मार्गदर्शन में थाना बलौदा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिला की जिस स्थान से मो0सा0 चोरी हुआ है वहां दो लडके को घुमते देखा गया है। जिसकी पहचान कर संदेही संजू कश्यप की पतासाजी कर तलब कर थाना लाया गया जिससे चोरी गये मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो घटना दिनांक को अपने भाई सुनील कश्यप के साथ मिलकर मोटर सायकल को चोरी कर ले जाना बताया जिसे समक्ष गवाहन जप्त किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 01.06.2025 को न्यायिक रिमांड भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, प्र0आर0 मुकेश यादव एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisements