
दीपक यादव बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ
सक्ती। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण के लिये जिले अन्तर्गत सभी अतिशेष शिक्षको की संलग्न सूचीवार काउसिंलिग प्रक्रिया संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी सक्ती में सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। उक्त प्रक्रिया के लिये 2 जून 2025 को प्र.पा. प्राथ. / पूमा / प्राचार्य सभी, एवं टी संवर्ग के अतिशेष स.शि. संवर्ग -1 से 100 तक समस्त प्र.पा. प्राथ. शाला/पूमा./ सहा. शि./शिक्षक संवर्ग / प्राचार्य/टी संवर्ग के अतिशेष तथा 3 जून 2025 स.शि. 101 से सभी व्याख्याता संवर्ग 01 से सभी समस्त शेष सहा.शि./ समस्त व्याख्याता संवर्ग का काउसिंलिग होना हैं। जिसके तहत कक्ष क्र.-01 में श्री विद्याभूषण साव, तहसीलदार सक्ती के दल प्रभारी के साथ श्री विश्वनाथ जायसवाल, प्राचार्य, सेजेस चन्द्रपुर, श्री मनमेल लकड़ा, प्राचार्य, सेजेस जैजैपुर, श्री सुखी राम सिदार, प्राचार्य, शास.बा. उमावि. अड़भार, श्री प्यारे लाल साहू, व्याख्याता एल.बी., शास. उमावि. कटेकोनीखुर्द, श्रीमती इन्द्राणी साहू, सहा.ग्रे.02 कार्या.जि.शि.अधि. सक्ती, श्री आकाश यादव, सहा.ग्रे. 03 कार्या. जि.शि.अधि. सक्ती, श्री विकास शर्मा, सहा.ग्रे.02 सेजेस सक्ती, श्रीमती राजेश्वरी प्रधान भृत्य कार्या. जि.शि.अधि. सक्ती, श्री देवेश बरेठ भृत्य कार्या. जि.शि.अधि. सक्ती इसकी प्रकार कक्ष क्र.-02 दल प्रभारी जागृति आनंद नायब तहसीलदार सक्ती के साथ श्री आई.एस. राठिया, प्राचार्य, शास. हाईस्कूल सकरेली बा., श्री श्यामता पटेल, व्याख्याता, शास. उमावि. रगजा, श्री राम भरोस सिदार, व्याख्याता, शास. उमावि. पिरदा, श्री एस.पी.द्विवेदी, व्याख्याता, शास.बा.उमावि. हसौद, श्री ऋषभ राठौर, सहा.ग्रे. 03 कार्या. जि.शि.अधि. सक्ती, श्री युद्धवीर राठौर कम्प्यू.आप. सेजेस सक्ती, श्री शेख शैफी कम्प्यू.आप. कार्या.जि.शि.अधि. सक्ती, श्रीमती उर्मिला कर्ष भृत्य कार्या.जि.शि.अधि. सक्ती, श्री शिवेश राठौर भृत्य कार्या.जि.शि.अधि. सक्ती की ड्यूटी लगाई गई है।
Advertisements