R.O. No. 13229/ 56
छत्तीसगढ़बरमकेलासारंगढ़ - बिलाईगढ़

बार समाधान शिविर में वन समितियों को मिला 6 लाख का सौगात

R.O. No.13229/ 57
R.O. NO 13229/ 1

सुशासन तिहार में प्राप्त 2621आवेदन पूर्ण निराकृत

सारंगढ़ बिलाईगढ़, बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बार में आयोजित समाधान शिविर वनांचल क्षेत्र के समितियों के लिए सौगात भरा रहा। 239 वन अधिकार समितियों को 3 लाख 423 रूपए और 40 वन संसाधन समितियों को 3 लाख 1 हजार 840 रूपए का चेक प्रदान किया। अतिथियों ने इन दोनों चेक का वितरण सीईओ अजय पटेल जनपद पंचायत बरमकेला को सौंपे। इस अवसर पर ज्योति पटेल, बार के सरपंच तेजराम सहित अन्य अतिथि व अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार सुशासन तिहार के माध्यम से जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का कार्य कर रही है। साथ ही शासन की योजनाओं और उनके लाभों को सीधे जनता तक पहुंचाने का अभियान निरंतर जारी है।

कार्यक्रम के अतिथि संजय भूषण पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप गांव-गांव में सुशासन पहुंच रहा है और आमजनों के मांग और समस्याओं पर त्वरित निराकरण हो रहा है। सुशासन तिहार संवाद से समाधान के तहत की संजय भूषण पांडे अध्यक्ष जिला पंचायत ने विकासखंड बरमकेला के ग्राम पंचायत बार में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे एवं आमजनों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान किया।

अजय नायक उपाध्यक्ष जिला पंचायत ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार का उद्देश्य न प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ ही आम जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ती है। केंद्र एवं राज्य सरकार के सुशासन में मोर आवास मोर अधिकार के तहत गांव-गांव में पक्का आवास बन रहा है। शासन-प्रशासन के द्वारा योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए सभी को पक्का आवास का लाभ दिया जा रहा है। नारी सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना अंतर्गत 1 हजार की राशि दी जा रही है।

कृषि सभापति अभिलाषा कैलाश नायक ने कृषि क्षेत्र में शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी देते हुए जंगलों, खेतों में आग न लगाने की समझाईश दी और उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण को नुकसान होने के साथ ही पैदावार पर भी प्रभाव पड़ता है। उन्होंने किसानों को बेहतर फसल लेने उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्नत बीज, आधुनिक तकनीक, कृषि योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया।

सुशासन तिहार में 2621आवेदन प्राप्त हुए, जिसका पूर्ण निराकृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और पेंशन स्वीकृति, 4 आयुष्मान कार्ड, 5 श्रम कार्ड, 15 पौधे, 30 कीटनाशक दवा, 29 राशन कार्ड, 10 शौचालय स्वीकृति पत्र वितरित हितग्राहियों को किया गया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button