CPM SCHOOL
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

डीएम ने अपनी देखरेख में कराई क्रॉप कटिंग, किसानों से सीधा संवाद कर जानी समस्याएं

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मोतीपुर के किसान ओमवीर के खेत में डीएम की निगरानी में हुई गेहूं की वैज्ञानिक कटाई

सीसीई एग्री एप से हुई प्रक्रिया, 43.3 वर्ग मीटर में मिली 20.5 किलोग्राम फसल

लखीमपुर खीरी। किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाने की दिशा में लखीमपुर खीरी प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तहसील व विकासखंड लखीमपुर की ग्राम पंचायत मोतीपुर का दौरा किया और पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत एक खेत में स्वयं की देखरेख में क्रॉप कटिंग कराई। यह निरीक्षण न केवल किसानों को योजना का वास्तविक लाभ देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि इससे प्रशासन की पारदर्शिता और तकनीकी सटीकता को भी बल मिला। इस अवसर पर डीएम ने किसान ओमवीर के खेत में पहुंचकर न केवल वैज्ञानिक पद्धति से गेहूं की फसल कटवाई, बल्कि कृषक से सीधी बातचीत कर खेतीबाड़ी से जुड़ी जमीनी समस्याओं को भी समझा। धान की उत्पादकता का आंकलन करने के उद्देश्य से डीएम ने खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का 10-10-10 मीटर का समबाहु त्रिभुज प्लॉट चिन्हित कराया। इसके पश्चात सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। कटाई के उपरांत उपज का वजन कर, आवश्यक आंकड़े संकलित किए गए, ताकि किसानों को वास्तविक उपज के अनुसार मुआवजा दिलाया जा सके। इसमें 20 किलो 500 ग्राम फसल प्राप्त हुई। इस दौरान अपर सांख्यिकी अधिकारी लखनऊ मंडल हर्षित मिश्रा, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, बीमा कंपनी के जिला समन्वयक आशीष अवस्थी, तथा तहसील कोऑर्डिनेटर नवल ने पूरे क्रॉप कटिंग अभ्यास की बारीकी से निगरानी की और जरूरी तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button