छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
चांपा नगर पालिका वार्ड 21नंबर में कचरा डालने पर लेते हैं पैसे

जांजगीर-चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट
चांपा नगर पालिका वार्ड 21नंबर में कचरा डालने पर लेते हैं पैसे
पैसे नहीं देने पर कचरा पर , रोक
जांजगीर-चांपा जिले के चांपा नगरपालिका में स्वच्छता अभियान के तहत मोहल्ले में कचरा उठाने के लिए ई-रिक्शा में घरों का कचरा उठाने के महिलाओं को रिक्शा दिया गया और मोहल्ला वासी अपने घरों का कचरा डाल सके और स्वच्छ रहे वहीं कचरा लेजाने वाली महिलाओं की मनमानी के चलते मोहल्ले के लोग परेशानियां का सामना करना पडता है मोहल्ले में कचरा उठाने वाली महिला टीम के द्वारा पैसा मांगा करता है पैसा नहीं देने पर कचरा नहीं डालने देते । एक बाल्टी कचरा डालने पर लेती है 20 रुपया कचरा ले जाने महिला टीम का कहना कि हम चाय पानी के लिए पैसे मांग रहे हैं
Advertisements
Advertisements