CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने सीएम के नाम पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रवीण कुमार थॉमस की रिपोर्ट

सारंगढ़ । छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के टीम प्रदेश के लाखों शिक्षकों के जायज मांगों व समस्याओं के निराकरण की मांगों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज जी के नेतृत्व में अपर कलेक्टर जिला सारंगढ़ को मुख्यमंत्री छग शासन, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, संचालक के नाम 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को 2018 में स्कूल शिक्षा में संविलियन  किए किंतु पूर्व सेवा कार्य की गणना नहीं किए, शासन से मांग करते है कि – सभी शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा कार्य गणना कर समस्त लाभ प्रदान किया जाए। स्कूल शिक्षा विभाग में प्राचार्य व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया धीन है जिसके आरक्षण रोस्टर सहित पदोन्नति किया जावे , जिससे आरक्षित वर्ग  अजा. अजजा. के कर्मचारी अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित न हो। जिसमें मान. सुप्रीम कोर्ट द्वारा SLP DIA RY NO  5555/2025  में दिए गए निर्णय या परिपालन किया जाए ।

छग राज्य में 3000 बीएड धारी नियुक्त शिक्षकों को सेवा से पृथक किया गया है जिन्हें तत्काल सेवा में वापसी लिया जाए। डीएड धारी शिक्षकों, व्याख्याता को भी व्याख्याता, प्राचार्य के पदोन्नति का लाभ दिया जाए । स्थानांतरण पर रोक हटा कर नवीन स्थानांतरण नीति का प्रावधान किया जाए । छग राज्य के समस्त दिव्यांग शिक्षकों का देय दिव्यांग भत्ता बहुत कम है अतः दिव्यांग भत्ता में वृद्धि की जाए । सहा. शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को तत्काल दूर करें। श्रीमती सोना साहू द्वारा दायर याचिका पर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्णय आदेशानुसार राज्य के समस्त शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देने शीघ्र आदेश जारी किया जाए ।

पंचायत संवर्ग रहे जिनकी मृत्यु हुई है , ऐसे आश्रित परिवार को आज पर्यंत अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिली। उन्हें भी जल्द योग्यता अनुरूप अनुकम्पा नियुक्ति दें  आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पटेल, जिला संरक्षक क्रांति कारी शिक्षक संघ फेडरेशन जिला संयोजक फकीरा यादव, जिलाध्यक्ष प्रमोद महेश, प्रांतीय सचिव गजेन्द्र चौहान,विनोद कुमार कोसले रामशरण भारद्वाज, ब्लाक अध्यक्ष सारंगढ़ विमल अजगल्ले, प्रांतीय सह सचिव हुतेंद्रसाहू, नंदकुमार बंजारे, लोकेंद्र पटेल जिला प्रभारी,श्रीमती दीपक महेश, श्रीमती कुमारी टंडन, श्रीमती उर्मिला अजगल्ले ,  शशि भूषण सिंह ब्लाक सचिव आदि अनेक शिक्षक साथी शामिल रहे ।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button