ताराचंद देवांगन बने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष

प्रवीण कुमार थॉमस की रिपोर्ट
बिलाईगढ़ । प्रदेश कांग्रेस कमेटी छग रायपुर के द्वारा ताराचंद देवांगन को सारंगढ़ जिला अध्यक्ष बनाये पर लोगों ने खुशी का इजहार किए हैं । छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नवगठित जिला सारंगढ़ के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन को बनाए जाने पर क्षेत्रीय लोगों में अपार हर्ष व्याप्त है । लोगों ने खुशी का इजहार कर एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रति आभार जताया है। बधाई देने वालों में से प्रमुख रूप से नीतीश बंजारे ,छत्रसाल साहू नलकुमार पटेल, युधिष्ठिर नायक , रामशंकर साहू , शैलेंद्र देवांगन, गोपलाल पटेल, गोपाल पांडेय, उग्रेश दुबे,नेमीचंद केसरवानी, प्रेम शीला नायक, डॉ भूपेंद्र नायक, राजू अग्रवाल , अशोक सिंघानिया,संतोष देवांगन ,के पी घृतलहरे , सुनील सिंघानिया , दिनेश देवांगन, कमलेश कुर्रे , जागेश्वर लहरे ,जागेश्वर निराला ,डॉ शंकर नारंग, एफ एल खटकर, चंद्रशेखर हिरवानी,बाबूलाल पटेल, जवाहर साहू, यादराम हिरवानी,नारद पटेल, जान मोहम्मद,परमानंद साहू आदि ने बधाई दिए हैं ।