आज राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान जिले में 417 परीक्षा केंद्र

प्रवीण थॉमस की रिपोर्ट
दस हजार से अधिक देंगे परीक्षा
सारंगढ़ । 23 मार्च को जिले के तीनों विकासखंडों में जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण धर्मेश साहू के कुशल दिशा निर्देशन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन के नेतृत्व में राष्ट्र व्यापी महापरीक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें जिले के दस हजार असाक्षार शिक्षार्थी बुनियादी साक्षरता , संख्यात्मक ज्ञान आंकलन परीक्षा में शामिल होंगे । यह परीक्षा जन – जन को साक्षर कर विकसित और शिक्षित भारत की परि कल्पना को जमीनी स्तर पर साकार करने के लिए आयोजित किया जा रहा है ।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20 20 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुरूप जन जन को साक्षर कर उन्हे समाज की मुख्य धारा में जोड़ते हुए विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण में आम नागरिकों की भूमिका को सुनिश्चित करना है।
विदित हो कि पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत ,पढ़ने की हर उम्र सही जैसे नारों को जमीनी स्तर पर साकार करने 23 मार्च को राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान आंकलन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
जिला मे महापरीक्षाअभियान की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक चयनित परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है ।

जिसमें शिक्षार्थी अपने अपने काम काज को करके अपनी सुविधा अनुसार निर्धारित समय में आकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे । चयनित ग्राम पंचायतों में शिक्षार्थियों को नवाचारी माध्यमों से महा परीक्षा अभियान में शामिल होने ग्राम प्रभारियों, शिक्षकों स्वय सेवी विद्यार्थीयों के द्वारा परीक्षा पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए बेहतर और अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है। जिले के सभी शिक्षार्थियों को महा परीक्षा अभियान में शामिल होने जिला कलेक्टर धर्मेश साहू, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन,डीई ओ एलपी पटेल , नोडल अधिकारी मुकेश कुर्रे, जन प्रतिनिधियों ने भी अपील किया है। परीक्षा केंद्रों में महापरीक्षा को लेकर उत्सव का वातावरण है। शिक्षार्थियों के स्वागत के लिए रंगोली, स्वागत द्वार जैसे आकर्षक साज सज्जा किया गया है।