उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी
बेलरायां श्री गांधी इंटर कॉलेज में बड़ी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन क्षेत्र के बेलरायां में श्री गांधी इंटर कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय द्वारा रानी लक्ष्मी बाई, सरस्वती माता एवं भारत माता तथा सुभाष चंद्र बोस इत्यादि सजीव झांकियों व जय घोष के साथ शोभायात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न होने के उपरांत मुख्य अतिथि एसएसबी चौकी डांगा के सहायक कमांडेंट रौनक त्यागी का स्वागत एनसीसी कैडेटस द्वारा सलामी परेड करके किया गया। परेड के बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर पाण्डेय तथा उपाध्यक्ष अमित कुमार अग्रवाल एवं प्रबन्धक राजेश अग्रवाल, उप प्रबन्धक देवेंद्र सिंह सदस्य श्री राम स्नेही गुप्ता तथा 26 यूपी बीएन एनसीसी लखीमपुर खीरी के जवानों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के उपरांत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूल के बच्चों के द्वारा संपन्न हुए, एवं पच्चीस जनवरी को कराई गई खेल प्रतियोगिताओं, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, विज्ञान प्रतियोगिता आदि में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को तथा गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्रों तथा एनसीसी परेड में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को विद्यालय की प्रबंध समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी कार्यक्रमों के उपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय में लगी कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्य अतिथि सहायक कमांडेंट रौनक त्यागी ने अपने शब्दों में कहा यहां के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान है जिसका श्रेय विद्यालय के प्रबन्ध समिति को जाता है क्योंकि उन्होंने बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसकी पूरी व्यवस्था विद्यालय में की है तथा विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को भी इसका श्रेय जाता है जिन्होंने इतनी मेहनत से बच्चों को इस योग्य बनाया है। विद्यालय के प्रबंधक राजेश अग्रवाल के द्वारा विद्यालय में कौशल विकास जैसी योजनाओं को विद्यालय में लागू करने के लिए बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जाए जिसके लिए प्रबंध कमेटी हमेशा तत्पर है इन सभी कार्यक्रमों में विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर पाण्डेय, उपाध्यक्ष अमित कुमार अग्रवाल, प्रबन्धक राजेश कुमार अग्रवाल, उप प्रबन्धक देवेंद्र सिंह, सदस्य रामसनेही गुप्ता, प्रधानाचार्य अजय कुमार गुप्ता, विनीत कुमार मिश्रा, राजेश कुमार मौर्य सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं अध्यापिकाएं तथा अभिभावक गण उपस्थिति रहे।
Advertisements