Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने जशपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली

जशपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट
गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मुख्य अतिथि ने शहीद जवानों के परिजनों को शॉल, श्रीफल देकर किया सम्मानित
36 विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
झांकी में प्रथम स्थान पुलिस विभाग
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान जूनियर डी.पी.ए. एवं सीनियर संत जेवियर शांति भवन  को मिला
परेड में सीनियर छ.ग. सशस्त्र बल और जूनियर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय को प्रथम स्थान

Advertisements


जशपुरनगर /76 वां गणतंत्र दिवस समारोह जशपुर जिले में देशभक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जशपुर जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया कर परेड की सलामी ली। उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्याधीश श्री जनार्दन खरे, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं नागरिकगण उपस्थित थे। मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने 57 वीर शहीद जवानों के परिजनों से पूरी आत्मीयता से मिले और उनका हाल-चाल जाना और शॉल श्री फल देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।


मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने इस दौरान जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए गए। इस अवसर पर उत्कृष्ठ कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इनमें जिला कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग के, पुलिस विभाग के कर्मचारी, राजस्व के कर्मचारी, जिला पंचायत के कर्मचारी, खनिज विभाग के कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी, नगर सेना के कर्मचारी, शिक्षा विभाग के कर्मचारी, जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी, खेल विभाग, जेल विभाग, नगर पालिका, लोक अभियोजन सहित कुल 36 विभाग के लगभग 190 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। 
पुलिस विभाग की झांकी में चेतावनी देते हुए नजर आए यमराज :-
झांकी में पुलिस विभाग को प्रथम स्थान मिला। विभाग की झांकी में प्रदर्शनी में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलने से होने वाली दुर्घटना को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया गया था। इसमें यमराज चेतावनी के साथ सीख देते हुए नजर आ रहे थे, अगर नशे में या लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से कितना बड़ा नुकशान हो सकता है। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर आदिम जाति कल्याण विभाग और रेशम विभाग को तीसरा स्थान मिला। झांकी में वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, क्रेड़ा विभाग, शिक्षा विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग शामिल थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों के प्रदर्शन ने सबका मन मोहा:-
सांस्कृतिक कार्यक्रम जूनियर में डी.पी.एस. उ.मा. विद्यालय जशपुर प्रथम, साउथ प्वाइंट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर द्वितीय और जशपुरांचल इंग्लिश स्कूल मधुबन टोली जशपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम सीनियर में प्रथम स्थान संत जेवियर शांति भवन अंग्रेजी माध्यम उ.मा.वि. जशपुर, द्वितीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उ.मा. विद्यालय जशपुर, तृतीय शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि. जशपुर को मिला।
परेड सीनियर में छ.ग. सशस्त्र बल जशपुर प्रथम,  जिला पुलिस बल जशपुर द्वितीय, नगर सेना पुरूष तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार परेड जूनियर में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय जशपुर, द्वितीय एन.एस.एस. बालिका शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि. जशपुर   एवं तृतीय स्थान बैंड दल सेंट जेवियर्स शांति भवन प्राप्त किया। इस दौरान कल्याण आश्रम पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर के बच्चों के द्वारा मलखम का शानदार प्रस्तुति ने लोगों हतप्रभ कर दिया। इस प्रस्तुति के लिए उन्हें विशेष पुरस्कार दिया गया। साथ हमर सुघ्घर ऑफिस के तहत जिला पंचायत जशपुर को प्रथम और जिला आयुर्वेद कार्यालय जशपुर को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इस दौरान मंच का संचालन प्रो. डी.आर. राठिया और जयेश सौरभ टोपनो द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button