छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
26 जनवरी और 30 जनवरी को रहेगा मदिरा शुष्क दिवस

सारंगढ़ बिलाईगढ़,कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी रविवार और 30 जनवरी गुरुवार को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर जिले को को शुष्क दिवस घोषित का आदेश जारी किया है।
Advertisements
Advertisements
इस आदेश के पालन में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की सीमा में संचालित समस्त देशी मदिरा दुकान (सीएस-2 घघ), कंपोजिट मदिरा (सीएस-2 घघ कंपोजिट), विदेशी मदिरा दुकान (एफ.एल-1 घघ) दुकानों एवम मदिरा दुकानों से संलग्न अहाता, सीएस 2 (ग- अहाता), सीएस 2 (ग- कंपोजिट अहाता), एफ एल 1 (ख- अहाता) को पूर्णतः बंद रहेगा। इस दौरान मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।
Advertisements