बिलासपुर, 22 जनवरी 2025 – आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत बिलासपुर के तोरवा पुलिस ने तेज आवाज में गाने बजाने वाले एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि छाबड़ा पैलेस के सामने एक वाहन में तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाए जा रहे थे, जिससे आसपास के निवासियों को असुविधा हो रही थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक कृष्ण ऊर्फ लाला पटेल (25) को पाया, जो अपने वाहन में स्पीकर लगाकर उच्च ध्वनि में गाने बजा रहा था। पुलिस ने मौके पर ही साउंड सिस्टम और वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई कोलाहल अधिनियम की धारा 3, 5 और 15 के तहत की गई, जो कि सार्वजनिक स्थानों पर अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए लागू है।
यह कार्रवाई आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के तहत की गई है, ताकि चुनावी माहौल शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में गश्त और चेकिंग अभियान को तेज किया गया है।
Back to top button