छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

पोरथ मेला मे उड़ीसा राज्य का बना 420 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को सरिया पुलिस द्वारा किया जप्त।

विभिन्न रंगो के प्लास्टिक बोरी लगभग 21 नग बोरी में भरा अवैध कच्ची महुआ शराब मिला प्रत्येक बोरी में 200-200 ML. पैकेट भरा महुआ शराब जिसमें घोडा छाप चिन्ह लगा है कुल 100 नग, प्रति बोरी में 100-100 नग भरा सील बंद कीमती प्रति नग 50-50 रूपये कुल  2100 नग  420 लीटर कीमती 105000 रूपये


एंकर/जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़  मुखबीर की सुचना पर पोरथ मेला मे उड़ीसा राज्य का बना 420 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को सरिया पुलिस द्वारा जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।

मुखबीर सूचना मिला कि कोई अज्ञात व्यक्ति पोरथ नदी के उस पार टापु में भारी मात्रा में हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब बिक्री करने प्लास्टिक बोरी में भर भर कर रखा है बिक्री करने हेतु परिवहन करने के फिराक में है सूचना पर हमराह स्टाफ एव गवाहो के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी किये जो अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया मौके पर विभिन्न रंगो के प्लास्टिक बोरी लगभग 21 नग बोरी में भरा अवैध कच्ची महुआ शराब मिला प्रत्येक बोरी में 200-200 ML. पैकेट भरा महुआ शराब जिसमें घोडा छाप चिन्ह लगा है कुल 100 नग, प्रति बोरी में 100-100 नग भरा सील बंद कीमती प्रति नग 50-50 रूपये कुल जुमला 2100 नग जुमला 420 लीटर कीमती 105000 रूपये को सक्षम गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा अज्ञात आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से मौके पर अपराध धारा-34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट कि कार्यवाही कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार का आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button