छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी

जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही पुलिस।
सारंगढ प्रार्थी रोहित कुमार निराला पिता पुरीराम निराला निवासी ग्राम खुर्सी तहसील सारंगढ़ जो कि शिक्षा विभाग के शास प्राथः शाला हिरीं (पी.एम. श्री स्कूल) में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ ने थाना सिटी कोतवाली सारंगढ में शिकायत किया है।
कि श्याम सुंदर जांगड़े मुडुवाभाठा के द्वारा लोन के संबंध में उन्हें फोन किया चूंकि रोहित को जमीन खरीदी व मकान बनाने के लिये लोन की आवश्यकता थी तो देव प्रकाश जोल्हे निवासी हिरीं मिलकर श्याम सुंदर के बुलाने पर ऑफिस जंहा उसके भाई हरीष चंद्र जांगड़े व गोपाल प्रसाद जांगड़े ग्रा० मुडुवाभाठा के ऑफिस सारंगढ़ गये।
श्याम सुन्दर ने उन्हें लोन के समस्त प्रक्रिया से अवगत कराते हुये मेरा 6 माह का बैंक स्टेटमेंट 6 माह का सेलिरी स्लिप, 2 वर्ष का फार्म 16, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट फोटो, बिजली बिल समस्त दस्तावेजों को श्याम के कहने पर उसके कर्मचारी गिरिश कुमार जोल्हे के पास जमा करवाया गया।
लोन दस्तावेज की एक कॉपी देकर मुझे छ०ग० ग्रामिण बैंक शाखा सारंगढ़ भेजा जहां से 19,90,000/- रू. लोन पास हुआ। इसके बाद श्याम सुदंर जांगडे द्वारा मेरे लोन दस्तावेजों को लेके एस. बी. आई, बैंक शाखा पुसौर में मेरे पहचान के जिसको मैं कमिशन देता हूँ कह कर वहां के फिल्ड ऑफिसर चंदन कुमार से मिलवाकर
15,00,000/- रू. का और लोन कराया और चंदन को लोन कराने के एकज में राशि देने के नाम से 75,000/- रू. पेट्रोल पंप के क्यूआर कोड पर मेरे खाते से फोन पे करवा कर श्याम जांगडे के द्वारा नगद लिया इसी तरह बिना मेरे जानकारी के साजिश पूर्वक श्याम सुंदर द्वारा रियल फायनेंस चांपा से चोलामण्डलम फायनेंस लिमिटेड शाखा रायगढ़ से 220000/-रू लोन कराया,
एक्सीस बैंक शाखा रायगढ़ से 15,00,000/- रियल फायनेंस चांपा से आई.सी.आई.सी.आई. शाखा रायगढ़ से 22,00,000/- रू. अमन सोनी लोन ऑफिसर से एच डी. एफ.सी. बैंक शाखा अंबिकापुर से 10,00,000/-रू कराया इस तरह से मेरे खाते में एकाएक करोड़ों रूपयों की राशि का लोन दिख रहा है।
श्याम द्वारा यह भी कहा गया कि यदि आपको कार कि भी आवश्यकता है तो उस पर भी कार के ऑनरोड किमत पर 70% राशि यदि मुझे देते हैं जिसको आपके नाम पर कार भी फायनेंस करवा कर आपको कार की भी इएमआई. देने कि आवश्यकता नहीं होगी का लालच देकर चोलामण्डलम फायनेंस लिमिटेड शाखा सारंगढ़ से 4,00,000/-रु. की राशि का फायनेंस भी मेरे नाम से करवा दिया गया।
इस तरह श्याम सुदंर जांगड़े ने 50% राशि 27.33.200/- को उसके कहने के अनुसार उसकी पत्नि के एच.डी.एफ.सी. खाता क. 99998319621001 में 2,00,000/- दिनांक 31दिसंबर2022 तथा ,9.70,000/- 2 जनवरी 2023 को तथा उनके कर्मचारी गिरिश कुमार के एस.बी.आई खाता क्रं 31582311240 में 10,00,000/- 31 दिसंबर2022 को जमा कर दिया।
इस तरह से पैसे लेने के बाद 11 माह तक प्रतिमाह 2,00,724 देता रहा इसके बाद जुलाई 2004 से इ.एम.आई का रकम कम करते हुये अब तो देना ही बंद कर दिया गया है, जिससे मुझे उक्त ईएमआई रकम को विभिन्न बैंक में जमा करने में अत्यद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस स्कीम में देवप्रकाश जो रोहित कुमार निराला खुर्सी , सुरेश कुमार अंनद ,पुष्पा अंनत विशालपुर, मुरलीधर अंनत , मालती रात्रे पंडरीपाली, रामेश्वर प्रसाद जांगड़े सारंगढ़ पारसलाल बरेठ सेवकराम सुलोनी, धनेश्वर जांगड़े उच्चनिट्ठी, अशोक खरे सारंगढ़, संतोष बर्मन चंदाई इस तरह से लगभग 46-50 कर्मचारियों का लोन पास कराकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते.
हुए इसकी शिकायत आज सारंगढ सिटी कोतवाली में किया गया हैँ।इसके सम्बंध में सारंगढ थाने से प्राप्त जानकारी के अनसार शिकायत प्राप्त हुआ है जिसमें तथ्यों की जांच व सम्बंधितों के बयान के बाद ही कुछ कहे जाने की बात सम्बंधितों ने कही है।बहरहाल जांच के बाद ही यह कहा जा सकता है कि शिकायतकर्ता की शिकायत कहां तक सही है तथा जिनके विरुद्ध शिकायत किया गया है वे कहां तक सही हैं।
Advertisements