स्टण्टबॉजी करने वाले 02 युवकों को पड़ा महंगा

जांजगीर-चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट
थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम खोखरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में निर्मित रनिंग ट्रैक में मोटर सायकल में स्टण्टबॉजी करने वाले 02 युवकों को पड़ा महंगा* स्टण्डबाजी करने वाले युवक सोनू राठौर एवं आकाश सूर्यवंशी दोनो निवासी खोखरा थाना जांजगीर* वायरल वीडियो पर थाना जांजगीर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही*जिला जांजगीर पुलिस द्वारा स्टेंट बाजी करने वाले वाहन चालकों पर सतत निगरानी रखी गई है* स्टण्ट बॉजी करने वाले के विरूद्ध धारा 170,126,136 (3) BNS के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया* विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा* के दिशा निर्देशन जिला पुलिस जांजगीर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एवम यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना जांजगीर पुलिस को स्टेंड बाजी करने वाले का वीडियो वायरल की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप* के कुशल मार्गदर्शन में स्टण्डबाजी करने वाले युवक सोनू राठौर एवं आकाश सूर्यवंशी दोनो निवासी खोखरा थाना जांजगीर को पकड़ा जिसके विरूद्ध धारा 170,126, 136 (3) BNS के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश माननीय उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर एवम थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।