उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी
बाघ के हमले में बालक की मौत

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
किस रेंज की घटना/ये तय करने में जुटे वन अधिकारी शरीफ़ अंसारी जनपद लखीमपुर खीरी के रेंज के बेलरायां सीमा से सटे इलाकों लखीमपुर खीरी के बेलरायां दुमेडा गांव में शनिवार की शाम को बाघ ने क ए बालक को मौत के घाट उतार दिया जानकारी के मुताबिक परशुराम 8 पुत्र कमलेश जंगल से सटे गन्ना के खेत के पास खेल रहा था तभी जंगल से निकले बाघ ने उसपर हमला कर उसे जंगल में खींच ले गया गांव के लोगों ने बालक का क्षत-विक्षत शव जंगल के किनारे से बरामद किया है घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया लोग सहमे हुए हैं सूचना लोगों ने वन विभाग को दी लेकिन दुधवा रेंज वन अधिकारी ने बताया कि घटना बेलरायां रेंज की है और बेलरायां रेंज के वन अधिकारी ने बताया कि घटना कि रेंज की है देर शाम तक दोनों रेंज के वन कमी रेंज की सीमा तय करने में उलझे रहे उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जी के
Advertisements