Advertisements
Advertisements
उत्तर प्रदेशकानपुर

नव वर्ष पर समिति द्वारा मिलन समारोह किया

कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट

खुशहाल बेटियां,खुशहाल समाज समिति ने नववर्ष के अवसर पर मोती झील स्थित लश गार्डन में समिति का मिलन समारोह का आयोजन किया गया वही समिति के सभी सदस्य ब्लैक और रेड थीम में सजे-धजे नजर आए। सभी ने गर्मा-गर्म स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में 70 और 80 के दशक के बॉलीवुड युग की झलक देखने को मिली। सदस्यों ने उस समय के यादगार दृश्य और डांस सीक्वेंस प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत कर दिया। प्रीति सिंह,लक्ष्मी शुक्ला ने रेखा की प्रस्तुति सलामे इश्क,सोनू खंडेलवाल ने खून भरी मांग के रेखा के डायलॉग बोले,अपर्णा शुक्ला ने मुमताज़ के गीत बिंदिया चमकेगी,सरिता गुप्ता ने लीना के गीत जाने क्यूँ लोग मोहब्बत करते हैं प्रस्तुत किए समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष एकता मिश्रा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल हमें मनोरंजन प्रदान करते हैं,बल्कि आपसी भाईचारे और सौहार्द को भी बढ़ावा देते हैं। वही शिखा त्रिपाठी ने परवीन बॉबी का किरदार अदा किया उन्होंने रात बाकी बात बाकी के गाने पर नृत्य करके प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर संस्था की सचिव डॉक्टर प्रीति सिंह,परमजीत कौर,रसना सिंह,ज्योत्सना चंदेल,क्षमा त्रिपाठी,समीक्षा मिश्रा,रंजन पाठक,रीता दीक्षित,साधना दीक्षित,हरविंदर कौर,रमिंदर अरोरा,ममता गुप्ता,रश्मि मिश्रा,चित्र निगम,स्मृति टंडन, राधा रानी आदि मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button