Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़राज्य

सुरक्षा बलों की सफलता: नक्सली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री नष्ट, भारी मात्रा में सामग्री जब्त

Ad

 

Advertisements

 सुकमा

Advertisements

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों ने नक्सलियों के हथियार बनाने की फैक्ट्री को धवस्त कर दिया है. सीआरपीएफ और डीआरजी जवानों की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने बंदूक और गोला-बारूद बनाने के लिए मीनागट्टा इलाके के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री बना रखा था. इसे रविवार को धवस्त करने पर जवानों को बड़ी मात्रा में डंप सामग्री बरामद हुई है, जिसमें 8 सिंगल शॉट रायफल शामिल है.

दरअसल, सुकमा पुलिस की नई रणनीति और लगातार समन्वित एंटी नक्सल ऑपरेशन के चलते माओवादियों के नेटवर्क पर लगातार करारा प्रहार हो रहा है। विगत वर्ष 2024 से अब तक 599 माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं, 460 माओवादी गिरफ्तार और 71 माओवादी मारे गए हैं. वहीं शेष बचे नक्सलियों पर दबाव निरंतर बढ़ता जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक सुकमा ने बताया कि सुकमा पुलिस बस्तर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. नक्सलियों की हिंसक विचारधारा और उनके सप्लाई नेटवर्क को जड़ से मिटाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेंगे.

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से क्या-क्या मिला ?

    सिंगल शॉट राइफल – 08 नग
    12 बोर कारतूस – 15 नग
    इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 05 नग
    कॉर्डेक्स वायर – 30 मीटर
    मल्टीमीटर – 01 नग
    सेफ्टी फ्यूज – 30 मीटर
    पीईके विस्फोटक – 02 किलोग्राम
    एएनएफओ विस्फोटक – 01 किलोग्राम
    अमोनियम नाइट्रेट – 10 किलोग्राम
    वायरलेस वीएचएफ सेट – 08 नग
    वेल्डिंग मशीन – 01 नग
    कटर मशीन – 01 नग
    नक्सली वर्दी एवं वर्दी निर्माण सामग्री
    नक्सली साहित्य

इसके अलावा नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से संदिग्ध सिंगल शॉट राइफल और बड़ी मात्रा में फैक्ट्री के लिए आवश्यक अन्य सामग्री जब्त किया गया है.

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button