Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

नप अध्यक्ष विनयशील ने श्रम को दिया सम्मान

Ad

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

विश्व श्रमिक दिवस के दिन अध्यक्ष विनयशील द्वारा कुनकुरी नगर पंचायत के स्वच्छता दीदी और सफाई कर्मी भाइयों का गमछा पहना कर सम्मान किया गया।

अध्यक्ष ने बताया की श्रमिक दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा श्रमिको के सम्मान में बोरे बासी तिहार की शुरुवात की गई थी। इस दिन राज्य में नेता अधिकारी सभी मिलकर बोरे बासी खाते हुए श्रमिक परम्परा और भोजन को सम्मान देते थे।

Advertisements

इस तारतम्य में कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष ने अतिशय होटल में नगर के स्वच्छता दीदी और सफाई कर्मियों के साथ बोरे बासी का आम की चटनी के साथ भोजन किया।

अध्यक्ष विनयशील ने बताया कि नगर क्षेत्र को साफ़ और सुंदर बनाए रखने की जिम्मेदारी जिन लोगों के कंधों पर है उनसे बैठकर बातचीत करना दोनों पक्षों के लिए लाभदायक्त रहा ।मैंने उनकी समस्याएँ सुनी और समाधान करने का वड़ा किया ।

इस आयोजन से नगर पंचायत के कुनकुरी के सभी कर्मी खुश थे और उन्होंने कुनकुरी में इस नए पहल के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अध्यक्ष सहित नगर के सभी पार्षदों को धन्यवाद किया।

सम्मान कार्यक्रम में पूर्व विधायक यूडी मिंज , जिलाध्यक्ष सागर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष S इलियास, महामन्त्री दिलीप जैन, उपाध्यक्ष दीपक भाई, पार्षद मुक्ति मिंज , नील कुजूर, मुकेश नायक, IT सेल जिला अध्यक्ष नीरज पारीक, यूथ जिला महासचिव जयंत लकड़ा , छाया पार्षद मोनू अग्रवाल, IT महामंत्री इरफान द्वारा भी सभी कर्मियों का गमछा पहनाकर सम्मान किया गया।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button