गरियाबंदछत्तीसगढ़

अब नहीं टुटेगा नदी पार 36 गांव का संपर्क, विधायक जनक ध्रुव के अथक प्रयास से बेलाट नाला में पुल निर्माण कि स्वीकृत मिली..

गरियाबंद से विपिन कुमार सोनवानी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

तीन करोड़ 95 लाख कि स्वीकृति का टेंडर खुली

Advertisements

देवभोग न्यूज… आखिर नदी पार 36 गांव के लोगों का बीस वर्षो का सुखा खत्म हुआ अब बेलाट नाला में पुल निर्माण कि स्वीकृति मिल गई है। पुल निर्माण कि स्वीकृति के बाद लोगों का वर्षो के सपना अब पुरा होता दिख रहा हैं। क्षेत्रयीय विधायक जनक ध्रुव के अथक प्रयास से अब नदी पार 36 गांव के लोगों का बेलाट नाला में उच्च स्तरीय पुल बनने का सपना साकार होता दिख रहा हैं।

Advertisements

विधान सभा मे दो बार मुद्दा उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किए थे.. विधायक जनक ध्रुव ने विधानसभा सत्र में दो बार मुद्दा उठाकर सरकार को इस नाला में पुल निर्माण का आवाज बुलंद किए थे। दो बार मंत्री से मिलकर पुल निर्माण के संबंध में आवेदन , तीन बार सेक्टरी दो बार वित्त मंत्री ओ पी चौधरी और दस से ज्यादा बार ई एन सी के पास पहुंचकर 36 गांव कि सबसे बड़ी समस्या बेलाट नाला में पुल निर्माण को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया था। विधायक ध्रुव का यह भी बताया कि विधान सभा चुनाव में यह मेरी पहली प्राथमिकता थी और इसे हर हाल में पूरा करना था।

अगर स्वीकृत नहीं मिलती तो भूख हड़ताल में बैठने का निर्णय था.. विधायक जनक ध्रुव का यह भी कहना था कि यदि अगर इसी सत्र पुल निर्माण कि स्वीकृति नहीं दी जाती तो भूख हड़ताल में बैठने कि मंशा बना लिए थे। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही सरकार कि होती।

तीन करोड़ 95 लाख 77 हजार में टैंडर खुली.. बेलाट नाला में पुल निर्माण कि स्वीकृति तीन करोड़ 95 लाख कि लागत से मेसर्स कैलाश अग्रवाल के नाम पर टेंडर खुली हैं।

20 वर्षो से पुल का बनने का इन्तजार… क्षेत्र के लोगों का 20 साल से इन्तजार था हर चुनाव में यह क्षेत्र का प्रमुख मुद्दा रहता था। लेकिन सरकार बदलती गई लेकिन क्षेत्र का प्रमुख समस्या का समाधान नहीं हो पाता लेकिन अब बिंद्रानवागढ़ विधायक के जनक ध्रुव के अथक प्रयास से अब इस नाला में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कि स्वीकृति मिल गई है जो बरसात के बाद पुल का निर्माण शुरू हो जायेगा।

नई दुनिया अखबार के द्वारा लगातार 36 गांव कि सबसे बड़ी समस्या बेलाट नाला में पुल निर्माण को लेकर शासन प्रशासन और मंत्री, नेताओं का ध्यान आकर्षित कर इस नाला में पुल निर्माण का आवाम बनी थी जिसका अब साकार हो गया और प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी हैं। अब जल्द ही इस नाला में पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा और क्षेत्र कि सबसे बड़ी समस्या समाप्त हो जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button