Advertisement Carousel
मनोरंजन

अक्षय खन्ना पर कानूनी शिकंजा? ‘दृश्यम 3’ प्रोड्यूसर बोले– गलतफहमी में हैं एक्टर

Ad

मुंबई

Advertisements

अक्षय खन्ना इस वक्त अपनी फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके लिए उन्हें भर भरकर तारीफें मिल रही हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से एक्टर 'दृश्यम 3' को लेकर लगातार खबरों में हैं। अब खुद 'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर ने अक्षय खन्ना पर अपनी भड़ास निकाली है और इतना ही नहीं, उनपर लीगल एक्शन लेने की भी बात कही है।

Advertisements

अब 'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर ने अक्षय खन्ना पर भड़ास निकालते हुए काफी सारी बातें की हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में अक्षय खन्ना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अक्षय के रवैये को गैर-पेशेवर बताते हुए कहा कि वो उन पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।

'हमने अक्षय खन्ना के साथ अग्रीमेंट साइन किया था'
कुमार मंगत ने इस बातचीत में कहा, 'हमने अक्षय खन्ना के साथ अग्रीमेंट साइन किया था। उनकी फीस भी उनकी कई बार की गई रिक्वेस्ट के बाद तय हुई थी। उन्होंने शर्त रखी थी कि वे फिल्म में विग पहनना चाहते हैं लेकिन डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि दृश्यम 3 एक सीक्वल है, ऐसे में विग पहनने से कंटिन्यूटी में दिक्कत आएगी। अक्षय यह बात समझ गए और मान भी गए।'

कहा- अक्षय को उनके चमचों ने भड़काया
मंगत ने आगे कहा, 'उनके चमचों ने उन्हें भड़काया कि विग पहनने से वे ज्यादा स्मार्ट दिखेंगे। इसके बाद अक्षय ने दोबारा यही मांग रखी। अभिषेक इस मुद्दे पर बातचीत के लिए भी तैयार थे, लेकिन तभी अक्षय ने अचानक कह दिया कि वे अब इस फिल्म का हिस्सा ही नहीं बनना चाहते।'

कुछ ने उनके साथ काम न करने की सलाह दी थी
एक्टर को लेकर कुमार मंगत का गुस्सा यहीं नहीं रुका। उन्होंने कहा, 'एक समय था जब अक्षय खन्ना के पास कोई काम नहीं था। उसी वक्त मैंने उनके साथ सेक्शन 375 (2019) बनाई थी। तब भी कई लोगों ने मुझे उनके अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह से उनके साथ काम न करने की सलाह दी थी। सेट पर उनकी एनर्जी बेहद नेगेटिव होती है। सेक्शन 375 से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद मैंने उन्हें दृश्यम 2 (2022) में साइन किया। दृश्यम 2 के बाद ही उन्हें बड़े ऑफर मिलने शुरू हुए। उससे पहले वे 3-4 साल तक घर पर बैठे थे।'

अक्षय अकेले फिल्म करें तो 50 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी
उन्होंने ये भी कहा कि ये तमाम पिछली फिल्में उनके नाम से नहीं चलीं। उन्होंने कहा, 'यह भी समझना जरूरी है कि दृश्यम फ्रेंचाइजी अजय देवगन के नाम पर चलती है। छावा विक्की कौशल की फिल्म है, जिसमें अक्षय भी हैं। धुरंधर रणवीर सिंह की फिल्म है। अगर अक्षय अकेले किसी फिल्म को लीड करें, तो वह भारत में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी। अगर उन्हें लगता है कि वे सुपरस्टार बन गए हैं, तो किसी बड़े स्टूडियो के साथ सुपरस्टार बजट की फिल्म बनाकर दिखाएं, देखें कौन अप्रूवल देता है।'

'उन्हें लगता है कि धुरंधर उनकी वजह से चल रही है'
'बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए उन्होंने यहां तक कहा कि कुछ एक्टर मल्टी-स्टारर फिल्मों में काम करते हैं और जब वो फिल्में हिट हो जाती हैं तो वे खुद को स्टार समझने लगते हैं। अक्षय के साथ भी यही हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि धुरंधर उनकी वजह से चल रही है लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि किसी फिल्म की सफलता के पीछे कई फैक्टर होते हैं, सिर्फ एक इंसान नहीं।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button