
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
भिलाई । निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में 11 जून बुधवार को 628 वाँ कबीर प्राकट्य महोत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा।
एक दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान मंगल कलश स्थापना, गुरु वंदना, मंगलाचरण, बीजक पाठ, ध्यान योग आयोजित की गई। इसके साथ कबीर अनुयाईयों द्वारा कबीर के पदों का गायन और और भजन पाठ किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री मंगल साहेब आचार्य कबीर मठ नादिया जिला राजनांदगांव, संत श्री सतेन्द्र साहेब धर्माधिकारी कबीर मठ नादिया, गिरवर साहेब, महंत अंत राम साहेब, टीकम साहेब गुजरात, द्वारिका साहेब नादिया और दुलेश्वर साहेब जिला राजनांदगांव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित संतों ने कबीर प्राकट्य को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही। इसके साथ ही कबीर जी के दोहों की प्रासंगिकता पर अनेक उदाहरण से समाज में इनकी उपयोगिता और आवश्यकता के साथ ही चिंतन मनन की बात कही गई। मानव समाज में फैली कुरीतियों और आडंबर को मिटा कर सात्विक भोजन करने और सात्विक जीवन जीने से ही मनुष्य का कल्याण होने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में विधि विधान से चौका आरती का आयोजन किया गया। इस पूजन आरती में दूर दूर से पधारे श्रद्धालु जन सम्मिलित हुए।
इस दौरान समिति के ट्रस्टी गण, प्रबंधन समिति कबीर सत्संग समिति के गौकरण लाल साहू , आत्माराम साहू, डा हीरालाल साहू ,रामाधार साहू, प्रेमा दास साहू, खिलावन साहू, शिव कुमार साव, दलजीत सिंह साहू ,अशोक कुमार साहू, विनोद कुमार साहू, फकीर राम साहू ,फूलचंद साहू, वेद प्रकाश साहू प्रेमलाल, शंभु लाल विश्वकर्मा, हरीश, मंथीर लाल, लालजी, धर्मेंद्र दास, पंचराम और महिला पदाधिकारियों में लक्ष्मी साहू, डीलिया साहू, केशर साहू, सरस्वती साहू, शीला साहू, रामेश्वरी साहू, संतमति साहू, राजकुमारी साहू, चित्ररेखा साहू, दुर्गा देवी साहू, दुर्गेश नंदनी साहू, जागृति सार्वा, जयंती साहू, चम्पा साव, कुन्ती साहू और युवा पदाधिकारी के अलावा कबीर पंथी और दूर दूर से सत्संग प्रेमी उपस्थित होकर सत्संग लाभ लिए।
यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी डॉ दीनदयाल साहू ने दी है।
Advertisements