R.O. No. 13229/ 56
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

श्री जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा में देव स्नान महोत्सव का भव्य आयोजन

R.O. No.13229/ 57
R.O. NO 13229/ 1

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

गजानन वेश में महाप्रभु के हुए दर्शन, 108 कलशों से हुआ पवित्र स्नान, लगाया गया 56 भोग…

दोकड़ा। धार्मिक श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्साह से सराबोर दोकड़ा गांव में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में बुधवार को देव स्नान महोत्सव का आयोजन अत्यंत भव्यता और विधिपूर्वक संपन्न हुआ। श्री जगन्नाथ मंदिर समिति, दोकड़ा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

पूरी धाम के तर्ज पर हुआ देव स्नान

पवित्र परंपराओं के अनुसार, भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की प्रतिमाओं का 108 कलशों के गंगा जल एवं अन्य तीर्थ जल से विधिवत स्नान कराया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर वैदिक मंत्रोच्चारण, शंखध्वनि और हरि नाम संकीर्तन से गूंज उठा। महोत्सव की भव्यता ने लोगों को पुरी श्रीमंदिर के देव स्नान की अनुभूति कराई।

महाप्रभु का गजानन वेश एवं महाप्रभु को लगाया गया 56 भोग

स्नान के उपरांत भगवान जगन्नाथ को पारंपरिक गजानन वेश में सजाया गया। इस विशेष रूप में महाप्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने इसे अत्यंत शुभ और दिव्य अवसर माना तथा भगवान के इस स्वरूप को श्रद्धा से निहारा।साथ ही महाप्रभु को 56 भोग लगाया गया।

कीर्तन मंडली ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम में स्थानीय एवं अतिथि कीर्तन मंडलियों ने भजन, कीर्तन और ओडिशा की पारंपरिक भक्ति संगीत प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास की लहर दौड़ गई। ताल, मृदंग और घंटा की गूंज ने उपस्थित भक्तों को भक्ति में सराबोर कर दिया।

विशाल रथ का हो रहा निर्माण

देव स्नान के साथ ही रथ यात्रा की तैयारियों का शुभारंभ भी हो गया। मंदिर समिति द्वारा बताया गया कि इस वर्ष रथ यात्रा के लिए एक विशाल और भव्य रथ का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जिसे लेकर गांव में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।

महाआरती के बाद महाप्रसाद का हुआ वितरण

देव स्नान के कार्यक्रम पश्चात महाप्रभु जी का गजानन वेश कराया गया,इसके पश्चात महाआरती कर महाप्रसाद वितरण किया गया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button