R.O. No. 13229/ 56
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

स्वामी विवेकानंद उद्यान ग्रुप चांपा द्वारा वृक्षारोपण किया गया

R.O. No.13229/ 57
R.O. NO 13229/ 1

दीपक यादव बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद उद्यान ग्रुप चांपा द्वारा विवेकानंद उद्यान में  वृक्षारोपण किया गया पेड़ वन विभाग के कर्मचारी एस के सिंह द्वारा प्रदान किया गया जिसमें ग्रुप के प्रमुख राजेन्द्र जायसवाल राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षक ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संदेश में कहां
जिंदगी की तलाश में हम मौत के कितने पास आ गये आजकल लोगो को लगता है, की ऐसी, कुलर, पंखा, आदि के सहारे जीवन कट रही है, तो ये हम सबकी भुल है। आने वाला समय बहुत भयावह होगा, जिसका अनुमान लगाना नामुमकिन है। राजेन्द्र जायसवाल राज्यपाल पुरूष्कृत शिक्षक एवं नव जागृति पर्यावरण संगठन के अध्यक्ष चांपा ने निवेदन  किया है आने वाले बरसात के समय अपने आस पास 2 पौधा (बृक्ष) अवश्य लगाए । आज भारत मे लगभग 400 से 500 करोड़ बृक्ष की आवश्यकता है। नही तो अभी ये शुरुआत में 45°सी से 50°सी जाता है जिसे आगे 55°सी से 60°सी होते देर नही लगेगी। 56/57°सी पर इंसान जीवित नही रहेगा, इसलिये अभी से समझकर पौधे लगाने शुरू करे, क्योकी एक पौधे को तैयार होने मे लगभग 6 साल का समय लगता है। अब बारिस आने वाली है कृपया 2 पौधा आवश्य लगाए, याद रखे, सबको बतलाएं बृक्ष ही जीवन है धन्यवाद कृपया 2 लोगो को ये संदेश आवश्य भेजे, ताकी ये संदेश आगे बढ़ता रहे,

जानकारी साझा करना हमारा कर्तव्य है, पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुरुषोत्तम शर्मा पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष ने भी अपने परिवार  व ग्रुप के  साथ उद्यान के मुख्य गेट के पास अशोक पेड़  लगाकर हरियाली का संकेत दिया और कहा पौधे की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है ,पर्यावरण के कार्यक्रम सफल बनाने में और पौधे लगाने में परमेश्वर स्वर्णकार राष्ट्रपति पुरूष्कृत शिक्षक , कृष्ण कुमार देवांगन जी शासकीय टाउन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चांपा के अध्यक्ष ,  एस के सिंग वन विभाग, रूपनारायण यादव, शिवराज जायसवाल, रामकिशन देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, सुनील कुमार पटेल, बहादुर देवांगन  राजेन्द्र जायसवाल ,हरि प्रसाद विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार देवांगन, रूपनारायण यादव, बहादुर देवांगन ,शिवराज जायसवाल ताड़ी वाला , रामकिशन देवांगन,लक्ष्मी चन्द देवांगन, बसंत महंत, राजेश देवांगन,गार्डन के सेवक सुनील पटेल जी, श्रीमती कामिनी जायसवाल  ,श्रीमती पुष्पा देवांगन श्रीमती शांति देवांगन, श्रीमती द्रौपदी देवांगन, श्रीमती संगीता देवांगन ,मुन्नी देवांगन, गायत्री देवांगन, आशा देवांगन, हेमा देवांगन, शारदा राजपूत , शीतल देवांगन, अनुसुइया देवांगन ,चन्द्रा साहू, भानू विश्वकर्मा,पूरन सिहं राजपूत, नरेन्द्र सिंह, अनिल देवांगन, दयाराम थवाईत, कल्लू विश्वकर्मा,डॉ जी पी दुबे, विजय लहरे जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद, शिव हंसराज, संजय महाराज श्रीया फोटो ,विनोद भाई गैस एजेन्सी,धनीराम वाद्यक, ठाकुर देवांगन पूनम राय, जब्बल मैम ,रोहित चन्द्रवंशी, विरेंद्र सिंह यादव आदि वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित थे

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button