छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
सुशासन तिहार में प्रदेश में सर्वाधिक प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हुए जांजगीर चांपा जिले में

दीपक यादव बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप “सुशासन तिहार” अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में जांजगीर-चांपा जिले ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 08 अप्रैल से शुरू होने के बाद से अब तक राज्य में सर्वाधिक आवास पूर्ण किए ।
सुशासन तिहार के दौरान जिले ने लक्ष्य के सापेक्ष में 6 हजार 714 आवासों का निर्माण पूर्ण किया है। इस दौरान आवासों की जियो टैगिंग एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण की सतत निगरानी की गई। इसको लेकर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
कलेक्टर महोबे ने इस उपलब्धि पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, समस्त विभागीय टीम, जनपद सीईओ, सचिव, तकनीकी सहायकों, रोजगार सहायकों एवं श्रमिक साथियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता टीम भावना, जमीनी स्तर पर मेहनत और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का परिणाम है। उन्होंने आगामी कार्यों में भी इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
Advertisements