CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़राजनांदगांव

राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का डोंगरगढ़ में सफल आयोजन हुआ

राजनांदगांव से राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट

Advertisements

अवैध शराब बॉटलिंग मामले में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा

जिले में हो रहे अवैध शराब बिक्री, लगातार बिगड़ते कानून व्यवस्था के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेश पर राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में राजनांदगांव ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा हाल ही में डोंगरगढ़ के करीब करवारी के फॉर्म हाउस में सरकारी शराब में इस्‍तेमाल होने वाले होलोग्रॉम और लेबल मिले है। इससे तय हो चुका है कि, सरकार के शागिर्द ही इस नशे के कारोबार में लिप्‍त हैं।

Advertisements

पड़ोसी राज्‍य से शराब लाकर यहां अवैध बॉटलिंग कर बेचा जा रहा था। जिले में अवैध बॉटलिंग के ऐसे मामले सामने आने के बाद भी सरकार का कोई एक नुमाईंदा भी इसपर मुंह नहीं खोल रहा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के खुद के प्रभार वाला विभाग आबकारी विभाग जो धर्म नगरी को शर्मसार कर रहा है साथ ही गृह मंत्री विजय शर्मा के प्रभारी जिले में लगातार बिगड़ते कानून व्यवस्था पर चुप्पी साधना उनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व मंत्री धनेश पाटीला, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल, पूर्व विधायक छन्नी साहू, प्रदेश महामंत्री थानेश्वर पाटीला, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, गोपीचंद गायकवाड, विपिन यादव, नलिनी मेश्राम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष क्रमशः विजय राज, सुरेश सिन्हा ,हीरा सोनी, रितेश जैन, चेतन साहू, रतन यादव, अब्दुल खान,नरेंद्र वर्मा ने संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने किया। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पंकज बांधव ने कार्यक्रम पश्चात आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने शासन प्रशासन को चेतावनी दी की अगर अवैध शराब बिक्री, अनैतिक कार्य और कानून व्यवस्था पर सुधार नहीं हुआ तो जमीन की लड़ाई लड़ने और बड़े आंदोलन करने में भी कांग्रेस के कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं आबकारी विभाग के मंत्री विष्णु देव साय का पुतला दहन किया और राज्यपाल के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सोपा गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप शर्मा, श्रीमती संध्या देशपांडे, रमेश डाकलिया, चुम्मन साहू, बशीर भाई, शिशुपाल भारती, लोकनाथ भारती, किरण मेश्राम, हरीश भंडारी, शकील कुरेशी, राजकुमार सिन्हा, पंचराम चंदेल, दिनेश जांगड़े, प्रीति वैष्णव, महेश सेन, राकेश सिन्हा, एकनाथ सिन्हा सहित जिले के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button