छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

कन्या छात्रावास – छिन्द में   डॉ भीमराव अंबेडकर जी जयंती मनाई गई

Ad

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट

Advertisements

🛑छात्रावास अधीक्षिका ने सभी बच्चों को कॉपी पेन दिया

🛑गांव के सरपंच द्वारा बच्चों को फल वितरण किया गया

सारंगढ़ ।सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सहायक आयुक्त बद्रीश सुकदेवे  के निर्देशानुसार एवं वेतन केंद्र प्रभारी (ट्राईबल) विमल कुमार अज्जगल्ले  के मार्गदर्शन में  आदर्श प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास छिन्द में भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कि 134 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मेंद्र रात्रे  एवं विशिष्ट अतिथियों में राजकुमार जांगड़े  प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी , सीएसी मोहन लाल जांगड़े , सीएसी एम डी भारद्वाज , शिक्षक रतन कुर्रे , महेंद्र जांगड़े , भीमराव महिलाने , मनोज भारद्वाज सक्रिय महिला कार्यकता श्रीमती ममता भारद्वाज , श्रीमती मीना रात्रे , श्रीमती कदम भारद्वाज द्वारा बाबा साहब की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत छिन्द के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक व सरपंच प्रतिनिधि श्री धर्मेंद्र रात्रे जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तथा उन्होंने बच्चों को फल वितरण किये साथ साथ सभी बच्चों को पेन देकर उत्साह वर्धन किया। जयंती के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बाबा साहब पर आधारित कविता , गीत , नृत्य एवं चित्रकला प्रतियोगिता शामिल है। नृत्य में प्रथम स्थान दिव्या कोसले कक्षा सातवीं एवं साथी रहे उन्हें 700/-रुपये , द्वितीय स्थान सविता चौहान कक्षा सातवीं एवं साथी रहे उनको 500/- रुपये , तृतीय स्थान संध्या टंडन कक्षा छठवीं एवं साथी रहे उन्हें 250/-रुपये पुरुस्कार दिया गया। कविता में प्रथम स्थान कुसुम भारद्वाज द्वितीय नैन्सी अनंत , तृतीय सुहाना अनंत रहे। गीत में प्रथम स्थान दिव्या कोसले प्राप्त की। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरण बर्मन कक्षा आठवीं , द्वितीय स्थान साक्षी अनंत कक्षा नवमी एवं तृतीय स्थान दिव्या – सुहाना – नैन्सी – कुसुम बर्मन रही। उक्त सभी को अधीक्षिका श्रीमती रथ बाई भारद्वाज द्वारा उचित ईनाम दिया गया। साथ ही अतिथियों के हाथों सभी छात्रावासी बालिकाओं को कॉपी – पेन दिया गया।

सभी ने बाबा साहब को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये। भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने सभी को संविधान की प्रस्तावना का सामुहिक वाचन कराया। मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र रात्रे ने छात्रावास को और आगे बढ़ाने के लिए ग्राम छिन्द की नाम रोशन करने के लिए हरसंभव सहयोग करने की आश्वासन देते हुए सभी बच्चों को आगे पढ़ाई लिखाई के लिए प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में समय देकर बच्चों की उत्साह वर्धन करने के लिए अधीक्षिका श्रीमती आर बी भारद्वाज ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button