धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जन्म जयंती

सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिले के विधायक ग्राम मुड़वाभांठा में बाबा साहब प्रतिमा स्थापना समिति एवं ग्रामवासी मुड़वाभांठा के नेतृत्व मेंआयोजित भारत रत्न ,भारतीय संविधान निर्माता,भारत देश के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 134 वीं जन्म जयंती कार्यक्रम को बड़े धूमधाम के साथ ग्राम मुड़वाभाठा में भव्य रैली ,जुलूस,शोभा यात्रा निकाला गया l कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम मुड़वाभाठा के गली चौक चौराहों में भ्रमण किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी लोकप्रिय विधायक सारंगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप ग्राम पंचायत मुड़वाभाठा के प्रथम नागरिक सरपंच श्रीमती चंचला जांगड़े जी तथा लक्ष्मण प्रसाद जांगड़े जी रहे l विशिष्ट अतिथियों के द्वारा अंबेडकर चौक में स्थित बाबा साहब के आदम प्रतिमा पर केंडल जलाकर एवं श्रीफल तोड़कर पुष्प ग़जमाला माल्यार्पण करके केक काटकर सेलिब्रेट किया गया l लोगों को जगजीवन प्रसाद जांगड़े जी के द्वारा बाबा साहब के जीवनी के बारे में अवगत कराया l मौजूद लोगों ने ताली बजाकर स्वागत अभिनंदन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांव के सरपंच महोदया श्रीमती चंचला जांगड़े विशिष्ट अतिथि,लक्ष्मण जांगड़े जी विशिष्ट अतिथि,तुकाराम निराला पंच,हेमचरण जांगड़े पंच ,सुदर्शन बंजारे उप सरपंच ,रमेश बंजारे पंच, नत्थे बंजारे पंच,संजय जांगड़े,हरिद्वार जांगड़े,देवधर जांगड़े,सुनील जांगड़े,शिवकुमार जांगड़े,रोहित कुमार जांगड़े सचिव,शोभा बंजारे पंच, मकराम जांगड़े,जगमोहन जांगड़े,धरमसिंह जाटवर,नरेश बंजारे,मानसिंह जांगड़े ,परमा जांगड़े पंच ,नरेश बंजारे ,अनिल जांगड़े आदि गणमान्य उपस्थित रहे l
महिला में विशेष रूप से पूर्णिमा जांगड़े,लालबाई, हेमबाई ,रजनीदेवी जांगड़े,विदेशी जांगड़े, आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
————-
इन युवा लड़के- लड़कियों का रहा विशेष योगदान
—————
राजेश निराला एवं मीना बसंत,रिंकी,सागर,नीतू,प्रीति,निशा,प्रमिला,यास्मीन,योगेश,भीम ,महरा,रंजीत आदि सभी बच्चे की एकरूप सफेद पोशाक के साथ देखने को मिला सभी ने डीजे रैली के दौरान झुमते नाचते नजर आए l
जगह – जगह बाबा साहब के नारे, फ़टाके बाजी हुआ l
—————-
जगजीवन जांगड़े द्वारा संविधान के पुस्तक वितरण किया गया
—————–
कार्यक्रम में उपस्थित
गांव के समस्त सम्मानीय जनों का बाबा साहब स्थापना समिति के सभी अधिकारी -कर्मचारी एवं ग्रामवासी की ओर से कोटि- कोटि नमन करते हुए बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए अपील किया गया और हमेशा इसी तरह स्नेह,प्रेम ,आशीर्वाद की अपेक्षा किए जिससे हम पूरे मानव समाज को शिक्षित ,संगठित और सशक्त मजबूत और आत्मनिर्भर बना सके l कार्यक्रम के अंत में सभी को श्रीफल ,बूंदी सेव प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया गया l