
बलरामपुर से कृष्णनाथ टोप्पो की रिपोर्ट
राजपुर,,,,,विगत 17 मार्च से पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ सरकार से अपनी एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे हुए हैं
Advertisements

इनके हड़ताल में चले जाने से सरकार की जनहितकारी योजनाओं के साथ साथ ग्रामीणों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी कई योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है फिरभी सरकार की ओर से कोई भी आश्वासन नही मिला है, सचिव संघ सरकार की ईस रवैया से बेहद नाराज है,सचिवों ने बताया कि जब तक सरकार हमे उचित आश्वासन नही देती है तब तक हमारा यह हड़ताल क्रमबद्ध तरिके से चलता रहेगा और आज सचिव का हड़ताल आज 30 दिन हो गया है और राजपुर पत्रकार कल्याण संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णनाथ टोप्पो और पत्रकार की टीम हड़ताल स्थल पर पहुंचकर गमछा देकर सचिवों को सम्मान किये।
Advertisements
Advertisements