CPM SCHOOL
उत्तर प्रदेशकानपुर

बिठूर में रॉयल्स लिटिल स्टार प्री-प्राइमरी स्कूल का भव्य शुभारंभ हुआ

कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट

Advertisements

शिक्षा की पावन नगरी बिठूर में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई, जब ‘रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज’ की नई शाखा ‘रॉयल्स लिटिल स्टार प्री-प्राइमरी स्कूल’ का भव्य उद्घाटन समारोह लवकुश नगर में बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।

इस शुभ अवसर के मुख्य अतिथि कानपुर के लोकप्रिय विधायक अभिजीत सिंह सांगा  रहे जिन्होंने विधिवत रूप से रिबन काटकर नवीन विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। वही अभिजीत सिंह सांगा ने इस ऐतिहासिक क्षण पर विद्यालय के चेयरमैन रोहित मिश्रा, संस्थापक स्नेह कुमार मिश्रा एवं डायरेक्टर  शिल्पा मिश्रा को इस नवचेतना के युग में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

इस समारोह को और भी गौरवशाली बनाया विशेष अतिथियों की उपस्थिति ने। पवन कटियार (जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे, फर्रुखाबाद ) प्रदीप मिश्रा (कोआर्डिनेटर , स्वाती बिस्कुट ), पारूल (फाउंडर मायरा इंटरटेनमेंट), लकी जैन ( प्रधानाचार्या)इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भी रिबन काटकर कक्षाओं का उद्घाटन किया।

रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर की प्रिंसिपल सपना सिंह ने इस अवसर पर कहा, “रॉयल्स लिटिल स्टार प्री-प्राइमरी स्कूल नन्हें-मुन्नों के लिए केवल एक विद्यालय नहीं, बल्कि संस्कार, संस्कृति और आधुनिक शिक्षा का संगम होगा। यहां के हर कक्षा-कक्ष में बच्चों के सपनों की उड़ान को दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।”

डायरेक्टर शिल्पा मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा, “हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व को इस तरह गढ़ना है कि वे जीवन की हर परीक्षा में आत्मविश्वास और मूल्यों के साथ खरे उतरें। इस स्कूल की हर ईंट में हमारे सपनों और संकल्पों की नींव है।”

चेयरमैन रोहित मिश्रा ने कहा, “यह विद्यालय एक ऐसा मंच होगा जहाँ शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को जीवन के नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों से भी जोड़ा जाएगा। हमारा सपना है कि बिठूर जैसे ऐतिहासिक स्थल से एक नयी पीढ़ी तैयार हो, जो ज्ञान, सेवा और संस्कार से परिपूर्ण हो।

यह समारोह न केवल एक स्कूल के आरंभ का प्रतीक था, बल्कि यह उस उज्ज्वल भविष्य की झलक भी देता है, जो हमारे बच्चों की आँखों में पल रहा है एक भविष्य जो शिक्षा, संस्कृति और मूल्यों के सुनहरे धागों से बुना हुआ है। कार्यक्रम में स्कूल की कोऑर्डिनेटर मिस दीक्षा,मिस शुभांगी,निखिल बाजपेई सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button