CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़बलरामपुर

ब्लॉक स्तरीय सरहुल साराई पेड़ का तिहार काअयोजन किया गया

बलरामपुर से कृष्णनाथ टोप्पो की रिपोर्ट

ब्लॉक स्तरीय सरहुल साराई पेड़ का तिहार काअयोजन किया गया

बलरामपुर जिले के राजपुर,,,हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय सरहुल तिहार का आयोजन किया गया बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पारसा पानी आदिवासी उरांव समाज के लोगों साराई पेड़ को पवित्र माना जाता है।

Advertisements

क्योंकि पुराने रीति रिवाज के साथ प्राकृतिक वेशभूषा में महिला पुरुष बच्चे बच्चियों रंग-बिरंगे कपड़ा पहनकर सरहुल त्यौहार को मनाए जाते हैं सरहुल कार्यक्रम नाच गान नृत्य करते हुए खुशियां से झूमती हुए दिखते है बलरामपुर जिले के हर ब्लॉक स्तर पर सरहुल तिहार मनाया गया , व राजपुर के सरना स्थल शक्ति पाठ परसा पानी, घुघरी कलां (कसई बाहेरा) कुसमी शंकरगढ़ बड़े ही हर्ष के साथ सरहुल करम त्योहार मनाया

Advertisements


गया सरना पूजा कर माथा टेके और एक दूसरे का आशीर्वाद लिया अपना आदि वासी सरहुल गान और नृत्य भी किया गया चौपाई गान अतिथियों  स्वागत की हुई सभी अतिथियो को फूल गुछ और गमछा दे कर स्वागत किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि नंदकुमार साय, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्रभगत कुसमी ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल , परशुराम भगत, थीरजन उरांव,सरजू लकड़ा, बबलू , सरपंच बैढी, महेश्वर, सरपंच लोधी, सबन उरांव, अमरजीत भगत, बालाजी,

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button